पुलवामा: जावेद-शबाना के बाद इन गायिकाओं ने भी रद्द किया पाकिस्तान दौरा

भारतीय सिने सितारों का पाकिस्तान और वहाँ के कलाकारों के प्रति विरोध का स्वर मुखर होता जा रहा है। पुलवामा हमले के बाद गीतकार-लेखक जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था, जिसकी पाकिस्तानियों ने बहुत आलोचना की है। जावेद और शबाना के पदचिह्नों पर चलते हुए अब हिन्दी सिनेमा की सुप्रसिद्ध गायिकाओं रेखा भारद्वाज और हर्षदीप कौर ने भी अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है।

बताया जा रहा है कि इन दोनों गायिकाओं को 21 और 22 मार्च को होने वाले शान-ए-पाकिस्तान नामक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाहौर जाना था। लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों ने नाराजगी जताते हुए अपने दौरे को रद्द कर दिया है। इनका कहना है कि पुलवामा हमले के बाद बदले माहौल में पाकिस्तान यात्रा से देश के लोगों की संवेदनाओं को ठेस नहीं पहुँचाई जा सकती।

गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान ने सख्त रुख अपनाते हुए अपनी दो निर्माणाधीन फिल्मों ‘भारत’ और ‘नोटबुक’ से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के गीतों को हटवा दिया है। इसके पहले टी सीरीज ने आतिफ असलम के एलबम बारिशें को यूट्यूब से हटा दिया और राहत फतेह अली खान के सिंगल सॉन्ग को भी यूट्यूब से हटा दिया है। आतिफ असलम के गीत पुलवामा हमले से दो दिन पहले ही जारी किए गए थे। श्रोताओं ने इनके गीतों को खासा पसन्द भी किया था।