'पति पत्नी और पंगा' में दिखेंगे ये 7 रियल लाइफ कपल्स, मुनव्वर फारूकी करेंगे होस्ट

कलर्स टीवी पर एक ताजगी भरा और मजेदार रिएलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा: जोड़ियों का रिएलिटी चेक' जल्द ही दर्शकों के दिलों को छूने आ रहा है। इस शो की खास बात यह है कि इसे होस्ट करेंगे हाजिरजवाब स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और ग्रेसफुल अदाकारा सोनाली बेंद्रे। इस शो में ग्लैमर और इमोशंस का ऐसा संगम देखने को मिलेगा, जहां टीवी और बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियां अपने रिश्ते की सच्चाई और मिठास को टास्क और मजेदार चुनौतियों के ज़रिए परखेंगी।

कौन-कौन से कपल्स लाएंगे अपने रिश्ते की कहानी?

सोशल मीडिया पेज 'बिग बॉस तक' की रिपोर्ट के मुताबिक, इन सात रियल लाइफ जोड़ियों ने शो में हिस्सा लिया है:

1. रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला

2. हिना खान और रॉकी जायसवाल

3. स्वरा भास्कर और फहाद अहमद

4. गीता फोगाट और पवन कुमार

5. गुरमीत चौधरी और देबिना बोनर्जी

6. सुदेश लेहरी और ममता लेहरी

7. अविका गोर और मिलिंद चंदवानी

इन जोड़ियों के बीच की केमिस्ट्री और नोकझोंक इस शो की असली जान होगी।

शो का फॉर्मेट क्या है? क्या होगा पंगा?

‘पति, पत्नी और पंगा’ हर एपिसोड में जोड़ियों को रोचक और भावनात्मक टास्क देगा, जहां उनकी समझदारी, तालमेल और एक-दूसरे पर विश्वास की परीक्षा होगी। कभी हल्के-फुल्के झगड़े, कभी प्यार भरे पल तो कभी खुलकर हंसी-मजाक... यह शो दर्शकों को सेलिब्रिटी कपल्स की असल जिंदगी की एक झलक देगा, जो सोशल मीडिया की दिखावे वाली दुनिया से अलग और कहीं ज़्यादा रियल होगी।

कब से दिखेगा टीवी पर ये रिश्ता-रीलटी शो?

इस शो को ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ की जगह प्रसारित किया जाएगा। शो की शूटिंग ज़ोर-शोर से चल रही है और जल्द ही इसका प्रोमो टीवी स्क्रीन और सोशल मीडिया पर धमाल मचाएगा। ऑन एयर डेट और बाकी जानकारियों की भी जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी।