Pathaan Box Office Day 6 Collection: पहले मंडे बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाया 'पठान', कमाई 300 करोड़ पार, लेकिन नहीं तोड़ पाई इन फिल्मों का रिकॉर्ड

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' का बॉक्स ऑफिस (Pathaan Box Office Collection) पर कहर जारी है। ओपनिंग वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद 'पठान' के पहले सोमवार के कारोबार का शुरूआती रुझान सामने आ चुका है। पठान ने पहले मंडे डबल डिजिट में कमाई की है। हालाकि, रविवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है जो कि लाजमी थी। फिल्म को रविवार की छुट्टी का फायदा मिला था। जिसकी वजह से थियेटर्स में फुल पैक्ड पठान के शोज चले थे। फिल्म ने रविवार को इंडिया में कुल 60.75 करोड़ का बिजनेस किया था। इस कमाई में पठान का हिंदी कलेक्शन 58.5 करोड़ था। वहीं, फिल्म ने सोमवार को 25 करोड़ के करीब कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म में बड़ी आसानी से 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने पठान का 6ठे दिन का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन शेयर किया है। उनका अनुमान है पठान ने छठे दिन 25 करोड़ कमाकर 300 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन कर लिया है। पठान के कलेक्शन में गिरावट आने का पहले से अनुमान था। वर्किंग डेज में वैसे भी फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को ही मिलती है। फिर भी पठान बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है। पठान ने महज 6 दिनों में 300 करोड़ का शानदार कारोबार कर लिया ही

पठान ने भले ही 6 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हो लेकिन फिल्म 6ठे दिन के कलेक्शन में करीब 8 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई है। पहले सोमवार सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बाहुबली 2 हिंदी (40.25 करोड़) के नाम है। इसके बाद टाइगर जिंदा है (36.54 करोड़), हाउसफुल 4 (34.56 करोड़), कृष 3 (33.41 करोड़ ), बजरंगी भाईजान (27.05 करोड़), केजीएफ 2 (25.57 करोड़), संजू (25.35 करोड़), दंगल (25.14 करोड़) का कारोबार किया था।

खैर, पठान की कमाई में पहले मंडे गिरावट है तो क्या हुआ, 4 साल बाद किंग खान ने बॉक्स ऑफिस पर लौटकर धमाल मचा दिया है। सुनामी की तरह पठान कमाई कर रही है। फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 600 करोड़ के करीब पहुंच चुका है।