जिंदगी का एक और नया चैप्टर शुरू करने के लिए तैयार हैं परिणीति चौपड़ा, फोटो-वीडियो शेयर कर दी जानकारी

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी पिछले साल 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर शहर में हुई थी। परिणीति ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा को अपना हमसफर चुना। परिणीति तब से कई मौकों पर राघव और अपने ससुरालवालों के साथ फैंस के लिए फोटो और वीडियो शेयर कर चुकी हैं। शादी के बाद उनकी एक फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ रिलीज हुई थी, जो चली नहीं। इसमें अक्षय कुमार हीरो थे।

अब परिणीति शादी के बाद जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने वाली हैं। परिणीति ने इस फैसले के बारे में सोशल मीडिया पर बताया। परिणीति ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो के साथ वीडियो भी शेयर किए हैं। परिणीति ने बताया कि वो अब सिंगिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। परिणीति ने लिखा, “म्यूजिक मेरा हमेशा से ही एक हैप्पी प्लेस रहा है। मैंने कई साल से म्यूजीशियन को स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखा है। अब मैं भी इस दुनिया का हिस्सा बनने जा रही हूं।

खुद को बहुत लकी मानती हूं कि अपनी लाइफ में एक और नया चैप्टर शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। मैं बता नहीं सकती कि मैं अपनी इस म्यूजिकल जर्नी को शुरू करते हुए कितनी एक्साइटेड हूं। एक यात्रा जो मुझे एक साथ दो करियर बनाने का अवसर देती है। कितना मजेदार।” परिणीति की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। कुणाल खेमु की पत्नी एक्ट्रेस सोहा अली खान ने कमेंट किया- “माशा अल्लाह… अमेजिंग।” बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी परिणीति के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए ढेर सारी हार्ट वाली इमोजी बनाई है।

परिणीति कुछ गानों को पहले भी दे चुकी हैं अपनी आवाज

परिणीति ने हाल ही शादी का जो वीडियो शेयर किया था, उसके बैकग्राउंड में परिणीति की आवाज में गाना हुआ गाना है। इससे पहले भी परिणीति को कई मौकों पर गुनगुनाने हुए देखा गया है। अपनी ही फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' का गाना 'माना के हम यार नहीं' से लेकर 'मतलबी यारियां' तक कई गानों में उन्होंने अपनी आवाज दी है।

बता दें कि परिणीति ने टीएम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और टीएम टैलेंट मैनेजमेंट के साथ हाथ मिलाया है, जो देश के मशहूर सिंगर को रिप्रेजेंट करता है। इस कंपनी के साथ अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान, बादशाह, अमित त्रिवेदी सहित 25 बड़े कलाकारों के नाम जुड़े हुए हैं। उल्लेखनीय है कि परिणीति की शादी होने के बाद से कई लोगों का मानना था कि वह अब फिल्मी दुनिया से दूर होकर राजनीति ज्वाइन करेंगी। उनके फिल्मी करिअर को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे थे।