2 News : 15 किलो वजन बढ़ाने के बाद अब जिम में पसीना बहा रहीं परिणीति, इधर-अजय की आंख में लगी चोट

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को बॉलीवुड में एक दशक से ज्यादा हो चुका है। परिणीति ने सितंबर में आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा के साथ शादी की थी। दोनों राजस्थान के उदयपुर में विवाह बंधन में बंधे थे। अब परिणीति काम पर लौट चुकी हैं और जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' में नजर आएंगी। परिणीति ने खुलासा किया है कि उन्होंने इसी मूवी के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था। ‘चमकीला’ में परिणीति पंजाबी एक्टर व सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी।

अब परिणीति वजन घटाने में लगी हुई हैं। परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। परिणीति ने कैप्शन में लिखा, “मैंने पिछले साल 6 महीने रहमान सर के स्टूडियो में गाने में बिताए और 'चमकीला' के लिए 15 किलो वजन बढ़ाने के लिए जितना संभव हो सका उतना जंक फूड खाया। म्यूजिक और खाना..ये मेरा रूटीन था। मैंने 15 किलो वजन बढ़ा लिया था। अब जब फिल्म बन चुकी है तो कहानी उलट है।

मुझे स्टूडियो की याद आती है और मैं फिर से अपने जैसा दिखने की कोशिश में जिम में वर्कआउट कर रही हूं। लेकिन अमरजोत जी की तरह नहीं...ये काफी मुश्किल है लेकिन आपके लिए कुछ भी इम्तियाज़ सर.. ये दमदार रोल है। अभी कई इंच और लूज करना है। बता दें कि फिल्म में दिलजीत ‘अमर सिंह चमकीला' का किरदार निभाएंगे तो वहीं परिणीति उनकी पत्नी अमरजोत के रोल में दिखेंगी। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। शादी के बाद परिणीति की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ सफल नहीं रही थी। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार थे।

‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए अजय देवगन

सुपरहिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ से 90 के दशक में करिअर शुरू करने वाले दिग्गज एक्टर अजय देवगन आज भी फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। 54 वर्षीय अजय हर तरह के रोल में खुद को साबित कर चुके हैं। इन दिनों अजय फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में बिजी हैं। पिछले दिनों मेकर्स ने फिल्म से अजय का फर्स्ट लुक शेयर किया था। इस बीच अजय के फैंस को चिंता में डालने वाली एक न्यूज है।

बताया जा रहा है कि अजय शूटिंग के दौरान घायल हो गए। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम’ की टीम विले पार्ले में शूटिंग कर रही थी। इस दौरान डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय सेट पर मौजूद थे। अजय एक कॉम्बैट सीक्वेंस सीन की शूटिंग कर रहे थे और तभी एक झटका लगने से उनके चेहरे पर चोट लग गई। अजय की आंख में चोट आई है।

इसके बाद अजय ने डॉक्टर से इसका इलाज करवाया और उनकी चोट में काफी सुधार है। जैसे ही अजय को आराम मिला, उन्होंने कुछ घंटों के बाद शूटिंग पर वापसी कर ली। अजय चाहते थे कि किसी का समय बर्बाद न हो और काम पर उनकी चोट का असर न पड़े। ऐसे में उन्होंने प्रोफेशनलिज्म दिखा दर्द भुला काम पर फोकस किया।