एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की शादी से पहले उदयपुर के लीला पैलेस में प्री-वेडिंग फंक्शंस जारी हैं। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस बीच परिणीति की कजिन सिस्टर ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां ने समारोह के अंदर की फोटो शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शादी के 90 के दशक की थीम वाले संगीत सेरेमनी से अपना लुक दिखाया है।
शनिवार (23 सितंबर) को चूड़ा सेरेमनी के बाद लीला पैलेस में संगीत सेरेमनी आयोजित की गई थी, जिसकी थीम नब्बे के दशक पर थी। मधु के लुक को देखकर भी थीम का अंदाजा लगाया जा सकता है। वे फूलों के टीके के साथ एक शिमर की प्राडा ड्रेस पहने दिखीं। उन्होंने लुक को सटल मेकअप लुक और लटकते ईयररिंग्स से पूरा किया। बैकग्राउंड काफी ज्यादा डेकोरेटेड है।
संगीत सेरेमनी में फेमस पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने परफॉर्म किया और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने ‘कजरा मोहब्बत वाला’ और ‘दिल चोरी साडा हो गया’ जैसे कई पंजाबी सॉन्ग भी गाए। नाच-गाने के साथ-साथ सेरेमनी में बेहतरीन फूड स्टॉल भी लगाए गए थे। इसमें चाट काउंटर, मैगी काउंटर, कैंडी फ्लॉस काउंटर और 90 के दशक की थीम पर बेस्ड और इंटरेस्टिंग फूड भी शामिल थे।
शादी में आए दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री का भव्य स्वागतआज रविवार को राघव की सेहराबंदी होगी। उसके बाद बारात पैलेस से नाव में बैठकर वेडिंग वेन्यू पहुंचेगी। नावों की सजावट में भी मेवाड़ परंपरा की झलक दिखेगी। दोपहर 3:30 बजे जयमाला होगी और शाम 4 बजे दूल्हा-दुल्हन सात फेरे लेंगे। शाम 6:30 बजे विदाई होगी। राघव-परिणीति की शादी के लिए उदयपुर में करीबी परिवार के सदस्यों और दोस्तों का आना जारी है। शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे, जहां उनका भव्य तरीके से स्वागत हुआ।
राघव के माता-पिता ने दोनों सीएम का माला डालकर स्वागत किया। केजरीवाल ब्लू सिंपल शर्ट, जबकि भगवंत मान कुर्ता-पजामा में दिखे। दोनों ही सीएम साथ में कड़ी सुरक्षा मंा पहुंचे। उनके अलावा आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और एक्ट्रेस भाग्यश्री भी शादी में शामिल होने पहुंची। कहा जा रहा है कि आज प्रियंका चोपड़ा भी पहुंच सकती हैं।
राजनेता और अभिनेताओं को देखते हुए शादी समारोह में सुरक्षा बेहद कड़ी रखी गई है। बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा प्राइवेट गार्ड्स को रखा गया। पिछोला झील में 4-5 नावों में सुरक्षा गार्ड को तैनात किया गया है। कपल की शादी में मेहमानों को फोन लाने की मनाही है। फोन और कैमरों पर नीली टेप चिपकाई जाएंगी।