2 News : परेश रावल की ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ का ट्रेलर जारी, ‘स्टारफिश’ फिल्म का टीजर भी आया सामने

वायकॉम18 स्टूडियोज ने बुधवार (25 अक्टूबर) को पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया। फिल्म में परेश रावल के साथ बंगाली सिनेमा में मशहूर एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती, अमृता सुभाष, मनोज जोशी, नीना कुलकर्णी और शिव पंडित जैसे दमदार कलाकार हैं। फिल्म 7 साल के बच्चे ‘मोमोजी’ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने माता-पिता के बीच भावनाओं के मुश्किल भंवर में फंस गया है।

बच्चे के दादा-दादी भी उससे बहुत प्यार करते हैं। इस बच्चे पर किसका अधिकार है? यह फिल्म एक ऐसी कहानी बताती है जो घर-घर की कहानी है लेकिन उसके बारे में कम ही बात होती है। फिल्म प्यार की प्रकृति पर गंभीर सवाल उठाती है और यह भी पूछती है कि कानून को किस हद तक बच्चे का भविष्य निर्धारित करने का अधिकार है। यह एक इमोशनल कोर्टरूम ड्रामा है।

यह साल 2017 में आई बंगाली फिल्म पोश्तो का आधिकारिक रीमेक है। नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी द्वारा संयुक्त रूप से निर्देशित 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन परेश रावल की एक अन्य फिल्म ‘आंख मिचौली’ भी रिलीज हो रही है, जिसका निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। यह कॉमेडी फिल्म है।

‘स्टारफिश’ में खुशाली कुमार और मिलिंद सोमन की हैं खास भूमिकाएं

एक्ट्रेस खुशाली कुमार की फिल्म ‘स्टारफिश’ का टीजर रिलीज हो गया है। 45 सैकंड के वीडियो में रोमांस और संगीत दोनों शामिल हैं। जो एक रहस्यमय अंधेरे स्वर से भरा हुआ है, जो एक तरह की सस्पेंस की यात्रा करवाता है। अखिलेश जयसवाल इसके डायरेक्टर और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार व ऑलमाइटी मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर हैं। इसमें खुशाली के साथ मिलिंद सोमन, एहान भट्ट व तुषार खन्ना भी हैं।

खुशाली ने कहा कि मुझे जब ‘स्टारफिश’ पहली बार ऑफर की गई थी, तो मैं बड़े पर्दे पर इसकी दुनिया को देखकर दीवानी हो गई थी। एक कुशल व्यावसायिक गोताखोर ‘तारा’ का किरदार निभाना मेरे लिए किसी थेरेपी से कम नहीं रहा। वह मजबूत है और उसकी एक कमजोर साइड भी है।

मिलिंद ने कहा कि अखिलेश ने ‘स्टारफिश’ की दुनिया को काफी खूबसूरती से पेश किया है। मैं एक गुरु की भूमिका निभा रहा हूं। कहानी काफी दिलचस्प है। कुल मिलाकर बिग स्क्रीन पर फिल्म देखना एक असली आनंद है। फिल्म बीना नायक की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब ‘स्टारफिश पिकल’ पर आधारित है। स्टारफिश 24 नवंबर को रिलीज होगी।