आजकल कलमा सीख रहा हूँ... BJP नेता निशिकांत दुबे की पोस्ट पर स्वरा भास्कर का तंज - 2014 की 'असली आजादी' के बाद क्या हाल हो गया

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर न केवल अपने अभिनय के लिए बल्कि सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलने के लिए भी जानी जाती हैं। वे अक्सर देश में हो रहे घटनाक्रमों पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद स्वरा ने एक बार फिर अपनी बात खुलकर रखी। इस बार उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा की गई एक पोस्ट को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की 'कलमा' सीखने वाली पोस्ट

निशिकांत दुबे ने पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में एक पोस्ट में लिखा था— “अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरीक लहू व अशहदु अन्न मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुहू।” उन्होंने आगे कहा, “आजकल कलमा सीख रहा हूँ, पता नहीं कब ज़रूरत पड़ जाए।” यह पोस्ट आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष हिंदू पर्यटकों के संदर्भ में थी, जिन्हें कथित रूप से ‘कलमा’ न पढ़ पाने की वजह से निशाना बनाया गया था।

स्वरा भास्कर ने पोस्ट को किया रीपोस्ट, लिखा तंज

स्वरा भास्कर ने इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए निशिकांत दुबे पर निशाना साधा और तंजिया अंदाज में लिखा— “बताओ... 67 साल की कांग्रेस सरकार में ये ना करना पड़ा.. 2014 की 'असली आजादी' के बाद क्या हाल हो गया।”

स्वरा की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई और राजनीतिक हलकों में बहस का विषय बन गई। कई यूज़र्स ने स्वरा की बात का समर्थन किया तो कई ने आलोचना की।

निशिकांत दुबे का स्वरा को तीखा जवाब

स्वरा के इस तंज के बाद बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने भी पलटवार करने में देर नहीं की। उन्होंने एक्स पर स्वरा की पोस्ट को टैग करते हुए लिखा— “धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान बाँट रहे हैं।”

उनकी यह टिप्पणी भी सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा में रही और कई लोगों ने इसे आपत्तिजनक बताया।

पहलगाम हमले में आतंकियों ने हिंदू टूरिस्टों को बनाया था निशाना

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने इन टूरिस्टों को इसलिए मारा क्योंकि वे हिंदू थे और उन्हें 'कलमा' पढ़ना नहीं आता था। यह हमला न केवल बेहद दर्दनाक था, बल्कि इसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।