2 News : नए हेयरस्टाइल और 9 से 5 की नौकरी का मजाक उड़ा फंसे ओरी, रणबीर ने मोदी की ऐसे की तारीफ

ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता है। वे अक्सर सेलिब्रिटीज के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए लाइमलाइट में रहते हैं। ओरी खास तौर से स्टारकिड्स के काफी नजदीक हैं और उनके साथ उनकी गजब की बॉन्डिंग है। ओरी हर बड़ी इवेंट में आकर्षण का केंद्र होते हैं। ओरी हाल ही में कलर्स टीवी के शो ‘लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में भी पहुंचे थे। ओरी लुक्स के साथ नए-नए एक्सपरिमेंट्स करते रहते हैं। ओरी ने अब एक नया हेयरस्टाइल अपनाने के साथ 9 से 5 वाली नौकरी के बारे में तंज कसा है।

इस पर ओरी को ट्रॉल किया जा रहा है। ओरी ने अपने नए लुक के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट की है। इसके साथ कैप्शन में लिखा, “मैं रोज शाम अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ जागता हूं। और मुझे इसमें कोई भी परेशानी वाली बात नहीं लगती। हां, शायद आप अभी-भी 9-5 की रफ्तार से काम कर रहे हैं। और मैं सोचता हूं कि इस वक्त काम करना कितना बुरा होता होगा।” कई यूजर्स को यह बात चुभ गई और वे ओरी को आड़े हाथों ले रहे हैं।

उन्होंने ओरी के हेयरस्टाइल का मजाक उड़ाते हुए इसकी तुलना मुर्गे से की और उनके फैशन सेंस पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, “स्टाइलिस्ट का नाम क्या है? जानकर नहीं बताया क्या?” दूसे ने लिखा, “आपने 9 से 5 करने वालों की इनसल्ट की। जिन नर्सों ने आपके जन्म के समय मदद की, वह भी इसी वक्त नौकरी करती हैं।”

तीसरे ने मुर्गे की इमोजी लगाई और कहा कि उन्हें इस लुक पर इंस्टाग्राम पर यही सजेशन मिला है। चौथे ने लिखा, “अपने हेयर केयर रूटीन के बारे में बताएं।” पांचवें ने पूछा, “क्या जरूरत थी।” छठे ने लिखा, “KFC का नया लोगो।” एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी इस हेयरस्टाइल को बेकार बताया। हालांकि राशा थडानी, शहनाज गिल और मीजान जाफरी ने इसकी तारीफ की है।

निखिल कामथ के पॉडकास्ट में रणबीर ने मोदी से मुलाकात का किया उल्लेख

एक्टर रणबीर कपूर हाल ही में निखिल कामथ के पॉडकास्ट में पहुंचे। इसमें रणबीर ने साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात का जिक्र किया। रणबीर ने कहा कि मैं राजनीति के बारे में कुछ नहीं सोचता हूं लेकिन मुझे याद है कि हममें से कई पीएम मोदी से 4-5 साल पहले मिलने पहुंचे थे। हमने उनको टीवी पर देखा है। जानते हैं कि वे बहुत अच्छे वक्ता हैं। उनके बोलने का अंदाज शानदार है। हम सभी बैठे थे। उन्होंने कमरे में प्रवेश किया।

उनमें एक 'मैग्नेटिक चार्म' है। उन्होंने वहां मौजूद हर शख्स से करीब से बातचीत की। जैसे मुझसे मेरे पिता के बारे में पूछा कि मेरे पिता का कैंसर का ट्रीटमेंट कैसा चल रहा था। विक्की कौशल से उनके जीवन से जुड़ा, करण जौहर से कुछ अलग तो आलिया से कुछ और सवाल किए। उनका अंदाज अलग था। सबसे मिलने की चाह दिख रही थी।

यही चाह तो महान व्यक्तित्व की पहचान होती है। वे जिस तरह से बात करते हैं और काम करते हैं मैंने इस तरह की कोशिश कई महान लोगों में देखी है। ऐसा शाहरुख खान भी करते हैं। बता दें कि तब पीएम मोदी बॉलीवुड के कलाकारों और निर्माताओं से मिले थे।