OMG 2 : ‘हर-हर महादेव’ गाना रिलीज, सावन में अक्षय ने बढ़ाई शिवभक्ति, किया जबरदस्त तांडव

अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी कलाकार माने जाते हैं। फैंस के बीच वे जबरदस्त लोकप्रिय है, ऐसे में उनकी लगातार डिमांड बनी रहती है। साल में सर्वाधिक फिल्में अक्षय की ही रिलीज होती हैं। भले ही उनकी पिछले कुछ फिल्में नहीं चलीं, लेकिन उनका क्रेज बरकरार है। अब उनकी नई फिल्म ‘ओएमजी 2’ काफी चर्चाओं में है। यह 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि इसी दिन सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ भी रिलीज होनी है और ऐसे में इन दोनों के बीच तगड़ी टक्कर होने की संभावना है।

इस बीच आज गुरुवार (27 जुलाई) को ‘ओएमजी 2’ का नया गाना ‘हर-हर महादेव’ रिलीज कर दिया गया। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर गाने को शेयर किया है। जी म्यूजिक कंपनी ने भी इसे यूट्यूब चैनल पर डाला है। गाना सोशल मीडिया पर छा गया और फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है। गाने में अक्षय भस्म लगाए, जटाएं खोल तांडव करते नजर आ रहे हैं। गाने को विक्रम ने गाया है। संगीत विक्रम मोंट्रोस ने दिया है। बोल शेखर अस्तित्व के हैं। अक्षय के साथ गाने में सभी शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। ये गाना सावन में शिव भक्ति में डुबो देने वाला है। फिल्म का पहला गाना 'ऊंची ऊंची वादी' सामने आ चुका है।

फिल्म को मिल सकता है A सर्टिफिकेट

उल्लेखनीय है कि हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की रिवाइजिंग टीम ने इस फिल्म को देखा है। स्क्रीनिंग के दौरान सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से मेकर्स को फिल्म में 20 कट्स करने के लिए कहा गया है। फिल्म को एडल्ट वाला सर्टिफिकेट यानी A सर्टिफिकेट देने की पेशकश की गई है। A सर्टिफिकेट का मतलब है कि इसे 18 साल से कम उम्र के बच्चे थिएटर जाकर नहीं देख सकते। इस संबंध में मेकर्स को अभी तक ‘शो कॉज’ नोटिस नहीं भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार मेकर्स को A सर्टिफिकेट मंजूर नहीं है। उन्हें लगता है कि एडल्ट एजुकेशन हर उम्र के शख्स को पता होनी चाहिए। ओएमजी का पहला पार्ट बच्चों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। इसी कारण मेकर्स का मानना है कि किड फ्रेंडली फ्रेंचाइजी की फिल्म के लिए किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। फिल्म में अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल और यामी गौतम जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।