मनोरंजन से भरपूर ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर आया सामने, 20 साल बाद कल से सिनेमाघरों में फिर दिखेगा ‘कोई मिल गया’ का जादू!

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2' का ट्रेलर आज गुरुवार (3 अगस्त) को रिलीज कर दिया गया। इसे देख फैंस काफी खुश हैं और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमित राय के डायरेक्शन वाली यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक सोशल ड्रामा फिल्म है, जिसे कॉमेडी के साथ परोसा जाएगा। ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें समलैंगिकता का मुद्दा है।

फिल्म में अक्षय भगवान शिव के दूत में रूप में नजर आएंगे। पंकज कोर्ट में बेटे के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और उनके सामने होंगी वकील का किरदार निभा रहीं यामी। ट्रेलर की शुरुआत शिव की आकृति से होती है, जो नंदी को ये बताते हैं कि उनके भक्त पर एक बहुत बड़ी विपदा आने वाली है और वह शिव गण में से किसी एक को लेकर जाए, जो उनकी मदद कर सकें। इसके बाद आते हैं अक्षय।

पंकज एक स्कूल टीचर हैं, जिनके बेटे के साथ ऐसी घटना घटती है, जो उसकी जिंदगी बदल देती है। बेटे को सही साबित करने के लिए पंकज वकील बनकर केस लड़ते हैं। अक्षय उनकी मदद करते हैं। केप ऑफ गुड फिल्म्स, वकाउ फिल्म्स और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित 'ओएमजी 2' साल 2012 में आई 'ओएमजी' की सीक्वल है।

‘कोई मिल गया’ 30 शहरों के सिनेमाघरों में होगी रिलीज

साल 2003 में रिलीज हुई डायरेक्टर राकेश रोशन की फिल्म 'कोई...मिल गया' भारत की पहली साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसमें एक एलियन को दिखाया गया। ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा अभिनीत इस फिल्म को 20 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर फिल्ममेकर्स ने इसे फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है। यह फिल्म शुक्रवार (4 अगस्त) को 30 शहरों के पीवीआर और आईनॉक्स में रिलीज होगी।

ये शहर हैं मुंबई, पुणे, गोवा, सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा, जामनगर, औरंगाबाद, कोलकाता, ओडिशा, भुवनेश्वर, इंदौर, ग्वालियर, जयपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, देहरादून, दिल्ली, गोरखपुर, गुड़गांव, कानपुर, चंडीगढ़, मोहाली, जालंधर, लुधियाना, कोच्चि, त्रिवेन्द्रम, हैदराबाद, चेन्नई, कोयम्बटूर और बेंगलुरु। राकेश रोशन ने इस बारे में कहा कि एक फिल्ममेकर के रूप में यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि 20 साल बाद भी आपकी फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है।

हमने 'कोई...मिल गया' बनाने की प्लानिंग यह सोचकर की थी कि यह फिल्म बच्चों के लिए रहेगी और यह उनकी फैमिलीज को भी एंटरटेन करेगी। मैं एक फिल्ममेकर के रूप में रिस्क भी ले रहा था कि मैं इंडिया में एक साइंस-फिक्शन ला रहा था, जिसमें एक एलियन भी था, लेकिन ऑडियंस का प्यार मेरे लिए सबसे बड़ा अवार्ड रहा। उल्लेखनीय है कि कोई मिल गया की सीक्वल 'कृष' और 'कृष 3' रिलीज हो चुकी है। फिलहाल 'कृष 4' पर काम चल रहा है।