कोरोना वायरस : हाथ धोते वक्त नुसरत जहां से हुई ये बड़ी गलती, फैन्स ने लगा दी क्लास

बांग्ला एक्ट्रेस से टीएमसी सांसद बनीं नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण बढ़ते खतरे को देखते हुए अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अपने फैन्स को इसके बारे अवेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नुसरत जहां हाथ धोने का सही तरीका बता रही है। लेकिन इस दौरान नुसरत एक गलती कर बैठी जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर सभी ने उनकी जमकर क्लास लगा डाली।

नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया, इस वीडियो वो फैंस को सही तरीके से हाथ धोने की सलाह दे रही है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'हम सभी को एहतियात बरतनी चाहिए और COVID-19 से बचने के लिए हर घंटे अपने हाथ जरूर धोने चाहिए। याद रखें पानी की बर्बादी ना करें। सावधान रहें - सुरक्षित रहें #SafeHands Challenge'।

वीडियो में नुसरत वाश बेसिन के सामने खड़ी हैं और हाथ पर साबुन लगाने से पहले पानी का नल ऑन कर देती हैं लेकिन जब नुसरत आपने हाथों को साबुन से साफ कर रही थी उस दौरान उन्होंने नल को बंद नहीं किया। इस तरह पानी की बर्बादी देख सोशल मीडिया पर कई लोग नुसरत पर बुरी तरह नाराज हो गए। सभी ने नुसरत को सलाह दी है कि वो इस तरह पानी की बर्बादी ना करें। इसके साथ ही कैप्शन में पानी की बर्बादी नहीं करने की नसीहत देने के बाद खुद टैप बंद नहीं करने पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है।