नुसरत भरुचा ने पूरी की ‘जनहित में जारी’ फिल्म की शूटिंग, नुसरत जहां ने शेयर की बेटे की पहली झलक

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने जय बसंत सिंह के डायरेक्शन वाली सोशल कॉमेडी मूवी ‘जनहित में जारी’ की शूटिंग शुक्रवार को चंदेरी (मध्य प्रदेश) में पूरी की। अनुद सिंह, टीनू आनंद, विजय राज और परितोष त्रिपाठी अभिनीत और क्रू ने खूबसूरत शहर चंदेरी में फिल्म के दृश्यों की शूटिंग की। नुसरत, निर्देशक और क्रू ने रैप अप का जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ मजेदार रैप-अप स्टिल और वीडियो शेयर किए हैं। जनहित में जारी फिल्म विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी, राज शांडिल्य, विमल लाहोटी, श्रद्धा चंदावरकर, बंटी राघव और राजेश राघव द्वारा निर्मित और जूही पारेख मेहता द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म 2022 की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है।

रिपोर्टों के मुताबिक फिल्म में नुसरत एक सामाजिक कार्यकर्ता का रोल निभा रही हैं। अपने ग्लैमरस रोल्स से हटकर अब वे अपने किरदारों के साथ एक्सपरिमेंट्स करने की यात्रा पर निकल चुकी हैं। वहीं नुसरत की फिल्म 'छोरी' की सफलता के बाद निर्माताओं ने इसके सीक्वल के साथ कहानी की फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित अगली कड़ी 'छोरी 2' शीर्षक से नुसरत के चरित्र साक्षी की कहानी को उठाएगी, जहां से पहला पार्ट शुरू हुआ था, साथ ही कुछ प्रमुख पात्रों को वापस लाएगी।

नुसरत जहां ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया वीडियो

टीएमसी सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने साल 2021 की विदाई से पहले अपने बेटे की पहली झलक लोगों को दिखा दी है। दरअसल नुसरत ने एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उनके बेटे की झलक दिख रही है। हालांकि बेटे का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। इसमें उनकी और उनके तथाकथित पति लव यशदास गुप्ता की तस्वीरें हैं। नुसरत अगस्त में मां बनी हैं। नुसरत ने कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन से 19 जून 2019 को टर्की के बोडरम सिटी में शादी की थी। नुसरत मुस्लिम हैं और उन्होंने जैन रीति-रिवाज से शादी की थी।

उन्होंने कोलकाता में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था। फिर अचानक से खबर आई कि नुसरत-निखिल नंवबर 2019 से ही साथ नहीं रह रहे हैं। फिर नुसरत और अभिनेता यशदास के प्रेम के चर्चे भी सुनने में आए। तब नुसरत ने कहा कि उनकी और निखिल की शादी वैध ही नहीं थी, उसे भारत में मान्यता ही नहीं थी इसलिए मैं निखिल को तलाक दे ही नहीं सकती। कोर्ट ने भी बाद में दोनों की शादी को अवैध करार दे दिया था।