'सैयारा' नहीं, 50 साल पहले आई 'बॉबी' ने रचा था इतिहास, डेब्यू स्टार्स की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म

अहान पांडे और अनीत पंड्डा की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड बना रही है और हर दिन नए आंकड़े छू रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेब्यू स्टार्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का ताज अब भी एक 50 साल पुरानी फिल्म के पास है।

हम बात कर रहे हैं साल 1973 में आई राज कपूर की क्लासिक फिल्म 'बॉबी' की, जिससे ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त हिट साबित हुई थी। उस दौर में जहां तकनीक सीमित थी और मार्केटिंग आज जैसी व्यापक नहीं थी, वहां 'बॉबी' ने जो कमाई की, वह आज भी एक मिसाल मानी जाती है।

बॉबी का बजट उस समय मात्र 1 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह उस दशक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। 'सिनेमा इंडस्ट्री इन इंडिया: प्राइसिंग एंड टैक्सेशन' नामक पुस्तक के अनुसार, भारत में 'बॉबी' को लगभग 5.35 करोड़ दर्शकों ने देखा था। यदि इसे आज की महंगाई दर के हिसाब से आंका जाए, तो इसकी भारतीय कमाई लगभग ₹1000 करोड़ से भी अधिक मानी जाती है।

'बॉबी' के आगे फीकी पड़ती है ‘सैयारा’ की चमक, विदेशों में भी बॉबी की धाक

सैयारा भले ही अपने पहले पांच दिनों में ₹130 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हो और 50 लाख से अधिक दर्शकों को खींच चुकी हो, लेकिन जब बात ऑलटाइम ग्रेटनेस की आती है, तो ‘बॉबी’ जैसा आंकड़ा छूना बेहद कठिन है। जहां ‘सैयारा’ 2 करोड़ दर्शकों तक पहुंचने की कोशिश में है, वहीं ‘बॉबी’ पांच करोड़ से अधिक दर्शकों का दिल जीत चुकी थी।

‘बॉबी’ ने न केवल भारत में, बल्कि सोवियत संघ में भी तहलका मचाया था। वहां इसके 6.26 करोड़ टिकट बिके और 15.65 मिलियन रूबल की कमाई हुई थी। फिल्म इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में भी बेहद लोकप्रिय रही। विदेशी बाजार में आज की महंगाई दर से देखें तो इसकी कुल कमाई ₹600 से ₹800 करोड़ के बीच बैठती है, जो किसी भी डेब्यू कलाकारों की फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

‘कहो ना प्यार है’ और 'सैयारा' भी रह गईं पीछे

साल 2000 में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को भी बड़ी सफलता मिली थी, लेकिन भारत में उसके लगभग 3 करोड़ दर्शक ही थे और उसकी घरेलू कमाई को आज के संदर्भ में ₹600 करोड़ माना जाता है। वहीं ‘सैयारा’ का आंकड़ा अभी भी 50 लाख दर्शकों के आसपास है।

बॉबी की सफलता न केवल उसकी कहानी और संगीत में थी, बल्कि उस दौर की मास अपील और सीमित विकल्पों ने भी इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बना दिया। आज जहां डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, ओटीटी और मल्टीप्लेक्स कल्चर दर्शकों को बांटते हैं, उस समय 'बॉबी' जैसी फिल्में पूरे देश का ध्यान खींचती थीं।

शोले, डिस्को डांसर और आज की पैन इंडिया फिल्मों से तुलना

'बॉबी' के दो साल बाद 'शोले' ने 15 करोड़ की कमाई करके इसे पीछे छोड़ा, लेकिन वह डेब्यू स्टार्स की फिल्म नहीं थी। 80 के दशक में ‘डिस्को डांसर’ ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में बॉबी के रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन फिर भी यदि महंगाई के आधार पर आकलन करें तो ‘बॉबी’ की कुल वैल्यू ₹1600–1800 करोड़ तक बैठती है। यह आंकड़ा आज की 'आरआरआर', 'जवान' और 'कल्कि 2898 एडी' जैसी फिल्मों की कमाई से भी कहीं ऊपर है।

‘सैयारा’ आज के दौर की एक सफल डेब्यू फिल्म ज़रूर है, लेकिन जब डेब्यू स्टार्स की फिल्मों की ऑलटाइम ग्रेट लिस्ट बनाई जाएगी, तो ‘बॉबी’ का नाम सबसे ऊपर रहेगा। यह फिल्म आज भी एक प्रेरणा है कि सच्ची सिनेमाई सफलता केवल आंकड़ों से नहीं, बल्कि दर्शकों के दिलों पर राज करने से मिलती है।