2 News : पैसों के मामले में ‘गुजराती’ बताने पर नोरा ने अक्षय को दिया जवाब, तंगी की बात करते-करते रो पड़े आमिर

एक्ट्रेस नोरा फतेही मनोरंजन जगत में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। हालांकि उन्हें अभी तक मुख्य तौर पर शानदार डांसर के रूप में जाना जाता है। नोरा के शरीर में जबरदस्त लचक देखने को मिलती है, जिसके दम पर वह किसी भी स्टेप को आसानी से कर लेती हैं। उनके बेली मूव्स को बेहद पसंद किया जाता है। साल 2018 में नोरा ने ब्लॉकबस्टर म्यूजिक वीडियो 'दिलबर' में अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया था।

नोरा इन दिनों फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' के कारण सुर्खियों में हैं। कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नोरा के साथ दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी हैं। फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हाल ही में अक्षय कुमार ने नोरा को लेकर कहा था कि वह अपने पैसों को लेकर बहुत अलर्ट हैं। साथ ही एक्टर ने नोरा को 'गुजराती' भी कहा था। अब नोरा ने कनेक्ट एफएम कनाडा के साथ बात करते हुए अक्षय की इस बात पर रिएक्शन देते हुए कहा कि ये बहुत जरूरी है।

मैं चौबीसों घंटे काम करती हूं। मैं एक दिन में एक साथ तीन शूट करती हूं और ऐसा करने के लिए मेरे पास अपने कारण हैं, लेकिन मैं अक्षय के लिए भी यही सुनती हूं। वे भी कड़ी मेहनत करते हैं और अपने पैसे के बारे में सोचते हैं और मैं उनका काफी सम्मान भी करती हूं। मेरा कारण ये है कि मैं अपने परिवार की लिए कमाती हूं। मैं परिवार का ख्याल रखती हूं। मेरी लाइफ में ऐसा कोई खास आदमी नहीं है जो मेरे खर्चों को उठाए, मेरे घर का बिल भरे और मेरे सपनों को पूरा करने में मेरी मदद करे। मुझे ही अकेले सब कुछ करना होता है। मैं हर चीज का भुगतान खुद करती हूं। मैं मां का ख्याल रखती हूं, मैं भाई-बहनों का ख्याल रखती हूं, मैं दोस्तों का ख्याल रखती हूं।

आमिर का इंटरव्यू हो रहा है वायरल, बोले-पिता थे सरल, उन्हें नहीं लेना चाहिए था कर्जा

सुपरस्टार आमिर खान एक्टिंग की दुनिया में तीन दशक से भी ज्यादा समय से हैं। जब वो एक्टर नहीं बने थे, तब भी उनका इस दुनिया से नाता था, क्योंकि उनके पिता ताहिर हुसैन जाने-माने प्रोड्यूसर थे। इन दिनों आमिर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वे आर्थिक तंगी की बात करते-करते रो पड़े। दरअसल आमिर ने ह्यूमन ऑफ बॉम्बे को इंटरव्यू दिया था। आमिर ने कहा था, 'मेरे पिता औसत से ऊपर के प्रोड्यूसर थे। उनकी फिल्में काफी चली भी हैं, लेकिन उनको बिजनेस करना बिल्कुल नहीं आता था।

जो चीज हमें सबसे ज्यादा परेशान करती थी, वो थी हमारे पिता को देखना। वो बहुत ही सरल व्यक्ति थे। शायद उन्हें ये बिजनेस सेंस नहीं था कि उन्हें इतने सारे कर्ज नहीं लेने चाहिए थे। होता ये था कि जब उनकी फिल्में चलती थीं तो काला बाजार होता था और वे चोरी करते थे। इसलिए प्रोड्यूसर्स को आधे समय तक हिसाब-किताब नहीं मिल पाता था। तो कभी-कभी फिल्में चलती थीं, लेकिन प्रोड्यूसर को डिस्ट्रीब्यूटर से उनका हक कभी नहीं मिला था।

ऐसा बहुत होता था। उनकी फिल्में चली थीं, लेकिन मुझे नहीं पता...उनके पास कभी पैसा नहीं था। आर्थिक तंगी के कारण मेरा परिवार चाहता था कि मैं इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट या डॉक्टर बनूं। वे चाहते थे कि मुझे एक ऐसी नौकरी मिले, जिसमें एक स्थिर आय हो। लेकिन मुझे एक्टर ही बनना था। इतनी आर्थिक परेशानियों के बावजूद माता-पिता ने मुझे एक शानदार जिंदगी दी। कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी। ये बताते-बताते आमिर रो पड़े।