मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। काजोल के साथ ‘द ट्रायल’ वेब सीरीज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस और मॉडल नूर मालबिका दास (37) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। नूर के निधन की खबर मिलते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नूर ने कथित तौर पर आत्महत्या की है। उन्होंने करीब एक हफ्ते पहले फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी। पुलिस को उनका शव 6 जून को लोखंडवाला स्थित घर से सड़ी-गली अवस्था में मिला।
नूर की मौत का पता तब लगा जब घर से बदबू आने लगी। पड़ोसियों ने इसकी शिकायत की जिस पर ओशिवारा पुलिस ने आकर जांच की। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नूर ने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड की है। उनकी मौत के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। घर से तलाशी के दौरान कुछ दवाइयां, मोबाइल और डायरी बरामद हुई है। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। नूर की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस दौरान पुलिस ने नूर के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई भी सदस्य अस्पताल नहीं पहुंचा। बाद में नूर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। नूर के बैकग्राउंड की बात करें तो वो ओटीटी के एडल्ट फिल्मों वाले प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा चुकी हैं। नूर ने ‘द ट्रायल’ के साथ ‘तीखी चटनी’, ‘बैकरोड हलचल’, ‘चरम सुख’, ‘देखी अनदेखी’ और ‘सिसकियां’ जैसी सीरीज में काम किया है। ‘द ट्रायल’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी।
‘हीरामंडी’ फेम एक्टर ताहा शाह बदुशा ने बताया करण जौहर से जुड़ा किस्सानेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ 1 मई को रिलीज हुई थी। इसमें एक्टर ताहा शाह बदुशा ने भी अहम किरदार निभाया। वे खूब लाइमलाइट में रहे। अब उन्होंने साल 2013 में रिलीज हुई एक फिल्म ‘गिप्पी’ को लेकर बात की है, जोकि दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी थी। इसे सोनम नायर ने डायरेक्ट किया था। ताहा के साथ फिल्म में रिया विज और दिव्या दत्ता भी थीं।
ताहा ने ‘द वीक’ को दिए इंटरव्यू में फिल्म मिलने के पीछे की कहानी बताई। ताहा ने कहा कि मैं करण जौहर की कार के पीछे भागा था। इसके बाद करण से मेरी पहली मुलाकात हुई थी और फिर मैंने ऑडिशन दिया था। यशराज फिल्म्स (YRF) की फिल्म ‘लव का दी एंड’ खत्म होने के बाद मैं बाहर निकला और नेटवर्किंग शुरू की और फिर मुझे ‘गिप्पी’ मिली।
मैं करण जौहर सर की कार के पीछे भागा, मैंने उनकी कार को टक्कर मार दी और उनसे कहा कि मुझे एक फिल्म मिली है और वो मैं आपको दिखाना चाहता हूं, प्लीज आप मुझे अपना नंबर दें। वो बहुत दयालु थे। उन्होंने मुछे अपना नंबर दिया और पूछा कि क्या मैं ठीक हूं। उन्होंने मुझे पानी पिलाया और इस तरह मैं उनसे पहली बार मिला। उसके बाद फिर मैं करण के ऑफिस गया और ‘गिप्पी’ के लिए ऑडिशन दिया। उल्लेखनीय है कि ताहा की डेब्यू फिल्म ‘लव का दी एंड’ (2011) में श्रद्धा कपूर थीं।