सिंगल स्क्रीन में शो नहीं बाँटे जाएंगे, मल्टीप्लेक्स में 54 तक शो - 'वॉर 2' के लिए YRF की रिलीज़ रणनीति का खुलासा

यशराज फिल्म्स (YRF) ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2', जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं, के लिए अपनी रिलीज़ रणनीति का पर्दाफाश कर दिया है। जैसे-जैसे 14 अगस्त को फिल्म की रिलीज़ की तारीख नज़दीक आ रही है, निर्माताओं ने दर्शकों को एक शानदार सिनेमाई अनुभव देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शनिवार से शुरू हो चुकी है और इस फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर पहुंच चुका है।

YRF की वितरण शाखा ने सभी सिनेमाघरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में 'वॉर 2' के लिए शो को बांटा नहीं जाएगा। इसका मतलब है कि इन सिनेमाघरों को अपनी सभी उपलब्ध स्क्रीन और शो केवल इस फिल्म के लिए आरक्षित रखने होंगे। यही नियम दो और तीन स्क्रीन वाले सिनेमाघरों पर भी लागू होगा।

मल्टीप्लेक्स की बात करें तो, 2 स्क्रीन वाले सिनेमाघरों को कम से कम 12 शो और 3 स्क्रीन वाले सिनेमाघरों को कम से कम 18 शो प्रतिदिन 'वॉर 2' के लिए दिखाने होंगे। इसी प्रकार, 4, 5 और 6 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को क्रमशः 21, 27 और 30 शो और 7 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में 36 शो प्रति दिन अनिवार्य होंगे। बड़े मल्टीप्लेक्स जिनमें 8, 9 और 10 या उससे अधिक स्क्रीन हैं, उन्हें क्रमशः 42, 48 और 54 शो प्रतिदिन दिखाने होंगे।

इसके अलावा, वितरण टीम ने यह भी कहा है कि सभी सिनेमाघरों को शो के समय और टिकट कीमतों की पुष्टि YRF कार्यालय से करनी होगी, इससे पहले कि वे फिल्म की अग्रिम बुकिंग शुरू करें। हाल ही में बॉलीवुड हंगामा ने यह भी बताया था कि YRF ने सिनेमाघरों को 'वॉर 2' के लिए उच्च टिकट दरें लागू करने के निर्देश दिए हैं, जो कि पुष्पा 2 की कीमतों के समान होगी।

इस तरह की रणनीति से YRF यह सुनिश्चित करना चाहता है कि फिल्म 'वॉर 2' को देशभर में व्यापक प्रदर्शन और बेहतर कमाई मिले, जिससे यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन सके।