
पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से देशवासी काफी खुशी और गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी सेना की कार्रवाई और भारत सरकार के निर्णय की सराहना की है। निमरत एक शहीद की बेटी हैं। उनके पिता मेजर भूपेंद्र सिंह को बहादुरी के लिए शौर्य चक्र से नवाजा गया था। निमरत ने एक इंटरव्यू में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। निमरत ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा कि पहलगाम में जो हुआ, हम सबने बहुत करीब से देखा। बहुत दुख हुआ। मैं एक शहीद की बेटी हूं। पापा को हमने कश्मीर में साल 1994 में खोया था।
मैं बखूबी समझती हूं कि जिंदगी आपके सामने कैसे बुरे हालात खड़ी कर देती है। यह बहुत दुखदायी और दर्दनाक बात है। हमने देखा कि भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया है, मैं उसका सपोर्ट करती हूं। मैं पूरी तरह इस बात से सहमत हूं, इस देश में ही नहीं, इस दुनिया में आतंकवाद की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। जिंदगियां बर्बाद हो जाती हैं। एक शांत जगह में लोग अपने बीवी-बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं और वहां ऐसा हो जाए तो उससे दुख की बात कोई और नहीं हो सकती। यह सिर्फ एक जगह की बात नहीं है। मैं देश की नागरिक होने के नाते चाहती हूं कि हम सब और हमारी सेना, भारतीय सरकार के साथ खड़ी रहे।
हमारा एक ही मकसद है, आतंकवाद की घटनाएं अब खत्म हों। उल्लेखनीय है कि निमरत एक सिख परिवार में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने मॉडलिंग से करिअर की शुरुआत की थी। वह ‘लंच बॉक्स’ मूवी से काफी लोकप्रिय हुई थीं। वह अमेरिकी टीवी सीरीज ‘होमलैंड’ में भी काम कर चुकी हैं। निमरत, अक्षय कुमार के साथ ‘एयरलिफ्ट’ में भी थीं। बता दें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 7 मई को शुरू की गई एक सटीक और नपी-तुली सैन्य कार्रवाई थी। इस अभियान में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर पूरी तरह नष्ट किया गया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।
फवाद ने की भारत के एक्शन की आलोचना तो भड़कीं रुपाली, लिखा…भारत के करारे जवाब से पाकिस्तान की सरकार और जनता बौखला चुकी है। पाक कलाकारों ने भी भारत के जवाबी हमले पर रिएक्शन दी है। बॉलीवुड में काम कर चुके एक्टर फवाद खान ने भारत की जवाबी कार्रवाई को शर्मनाक बताया है। इस पर ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने फवाद को करारा जवाब दिया है। फवाद ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में हमले को भारत की शर्मनाक हरकत बताया।
पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर और शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी कार्रवाई को कायरतापूर्ण बताया। इस बीच रुपाली ने फवाद पर गुस्सा निकालते हुए लिखा, “भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में तुमने काम किया, यह हमारे लिए 'शर्मनाक' है।” बता दें फवाद ने साल 2014 में सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘खूबसूरत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
इसके बाद वे साल 2016 में करण जौहर की फिल्म ‘कपूर एंड संस’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में नजर आए थे। साल 2019 में भारत में पुलवामा अटैक के बाद पाक कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था। फवाद फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के साथ वापसी करने वाले थे। फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी, जिस पर अब रोक लग चुकी है।