टीवी की सबसे हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा अपने फैशन स्टाइल में अक्सर बदलाव करती रहती हैं। कपड़ों से लेकर मेकअप तक निया एक्सपेरिमेंट करने से पहले ये नहीं सोचती कि लोग क्या बोलेंगे। हाल ही में निया एक फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं।इन तस्वीरों में निया ने अपने होठों पर गाढ़े नीले रंग की लिपस्टिक लगा रखी है और सफेद रंग की वन पीस ड्रेस पहनी हुई है।
कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा, 'बहुत ज्यादा मेकअप है और बिल्कुल अच्छा नहीं है।' तो कुछ ने उन्हें 'बंदरिया' और पोर्नस्टार तक कह डाला। एक यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है जैसे तुमने कोई इंक पैन निगल लिया हो।यहाँ देखे फोटो-