2 News : TMKOC में दिशा की जगह नई ‘दयाबेन’, शुरू की शूटिंग, ‘लॉफ्टर शेफ्स’ फेम कॉमेडियन सुदेश लहरी बने दादा

सोनी टीवी का लोकप्रिय फैमिली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) 16 साल से भी ज्यादा समय से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। यह शो एक तरह से घर के सदस्य जैसा हो गया है। लोग इसके बिना रह नहीं पाते और वे इसे देखे बिना बेचैन हो जाते हैं। शो की शुरुआत से अब तक इसके कुछ कलाकार दुनिया से विदाई ले चुके हैं तो कुछ ने शो भी छोड़ दिया। इसके बावजूद फैंस में इसका काफी क्रेज है। शो में ‘दयाबेन’ का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी को इसे छोड़े कई साल हो गए हैं। दिशा के जाने के बाद किसी को भी दयाबेन के रोल के लिए नहीं चुना गया।

ऐसे में दर्शकों को हमेशा उनकी कमी महसूस होती रही है। पिछले साल से उनकी वापसी की चर्चाएं जोरों पर है। मेकर्स ने उनके लिए माहौल बनाया हुआ है। बार-बार लगता है कि ‘दयाबेन’ आने वाली हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शो को नई ‘दयाबेन’ मिल गई है। इतना ही नहीं इस नई ‘दयाबेन’ ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। कुछ महीने पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कंफर्म किया था कि अब दिशा शो में कभी नहीं लौटेंगी। अब खबर आई है कि नई ‘दयाबेन’ मिल गई है। असित ने दिशा का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है।

'न्यूज18' की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया कि ‘दयाबेन’ के रोल के लिए ऑडिशन ले रहे असित को आखिरकार कोई पसंद आ गया है। दया के किरदार के लिए एक एक्ट्रेस को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसकी पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। इतना ही नहीं टीम फिलहाल उनके साथ मॉक शूट भी कर रही है। असित को इस एक्ट्रेस का ‘दयाबेन’ के रोल में ऑडिशन काफी पसंद आया और वह इम्प्रैस हो गए। यह एक्ट्रेस एक हफ्ते से टीम के साथ शूट कर रही है।

सुदेश लहरी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी खुशखबरी

मशहूर कॉमेडियन सुदेश लहरी के घर खुशखबरी आई है। सुदेश अब दादा बन गए हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की। सुदेश ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो एक न्यू बॉर्न बेबी से बच्चे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। सुदेश के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हमारी फैमिली में एक नए सदस्य ने दस्तक दी है।” इसके साथ ही उन्होंने #Grandson का हैशटैग भी जोड़ा। यह पोस्ट सामने आते ही फैंस और सेलेब्रिटीज की बधाइयों की झड़ी लग गई।

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने सुदेश को बधाई देते हुए लिखा, “वाह गुरु, अब तो ग्रैंडपा लहरी कहकर बुलाना पड़ेगा।” वहीं कपिल शर्मा, भारती सिंह, कीकू शारदा, अली गोनी और निया शर्मा ने भी उन्हें इस नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं। सुदेश इन दिनों कलर्स टीवी पर कुकिंग कॉमेडी रियलिटी शो ‘लॉफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रहे हैं। सुदेश पिछले साल इसके पहले सीजन में अपनी जोड़ीदार एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ फ्लर्ट करते दिखे थे।

वे अब दूसरे सीजन में एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के साथ मस्ती करते नजर आते हैं। सुदेश ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में दिख चुके हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग और जबरदस्त पंचलाइन सबको गुदगुदाती है।