सैक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस को शिकागो एयरपोर्ट पर करना पड़ा मुश्किलों का सामना, जानें वजह

नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेबसीरीज (Web Series) सैक्रेड गेम्स (Sacred Games) एक पॉपुलर वेबसीरीज है। पहले सीजन की सफलता के बाद अब जल्द इसका दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है। सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। कहना गलत नहीं होगा कि पहले सीजन की तरह दूसरा सीजन भी धमाकेदार होने वाला है। लेकिन इस बीच इस सीरीज की एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी (Elnaaz Norouzi) को शिकागो एयरपोर्ट पर मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दरअसल, वे शिकावो एयरपोर्ट पर थी, ईरानी होने की वजह से उन्हें अधिकारियों ने रोका ओर पूछताछ की। उनकी पूछताछ काफी लंबी चली, जिसके चलते उनकी फ्लाइट मिस हो गई। अगली फ्लाइट के लिए उन्हें 6 घंटे इंतजार करना पड़ा।

मिड डे से बातचीत में एल्नाज ने कहा- 'मुझे 3 घंटे से ज्यादा इमिग्रेशन में रुकना पड़ा। मुझे ऑफिसर ने मेरी कनेक्टिंग फ्लाइट में बोर्ड करने से रोका। मेरे पास जर्मन पासपोर्ट है इसलिए मुझे यूएस में ट्रैवल करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन मेरे ईरानी होने की वजह से मैंने नॉर्मल वीजा के लिए अप्लाई किया था। क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरानियों के ऊपर कुछ बैन लगा रखे हैं। उन्हें अब ESTA नहीं मिलता। इसलिए एयरपोर्ट पर अधिकारी सभी चीजों को डबल चैक करना चाहते थे।'

'मुझे लंबा इंतजार कराया गया। उन्होंने मुझसे बहुत सारे सवाल किए। मैंने अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट मिस कर दी। अगली फ्लाइट 6 घंटे बाद की थी, इसलिए मुझे एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ा। ऐसा लगा कि ये जर्नी कभी खत्म नहीं होगी। मैं बहुत थक गई थी। लेकिन अब सब ठीक है। मैं लॉस एंजेलिस में वर्क कमिटमेंट तलाश रही हूं।'

बता दे, सैक्रेड गेम्स में एल्नाज नोरौजी ने जोया मिर्जा का रोल निभाया था। वे सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी। ये पॉपुलर वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 15 अगस्त को स्ट्रीम होगी।