गोलियों की रासलीला रामलीला, गैंग्स ऑफ वासेपुर, और जॉली एलएलबी-2 फेम अभिनेत्री हुमा कुरैशी की पहली वेब सीरीज ‘लीला’ का ट्रेलर कल जारी कर दिया गया है। इस सीरीज का प्रसारण 14 जून से शुरू होगा। सीरीज को जाने माने निर्देशकों दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार ने निर्देशित किया है। ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों में हुमा कुरैशी ने जो भावाभिव्यक्ति दी है वह शानदार है। ट्रेलर में एक ऐसी डरावनी दुनिया दिखायी गई है जहाँ हुमा अपनी बेटी की तलाश कर रही है। ‘लीला’ में हुमा कुरैशी शालिनी नामक किरदार को निभा रही हैं, जो कि अपनी सुखी जिन्दगी जी रही होती है। लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा दिन नहीं टिक पाती। बुरा वक्त जल्द ही शालिनी की जिंदगी में दस्तक देता है और उनकी बेटी और पति को छीन लेता है। शालिनी की बेटी लीला को किडनैप कर लिया जाता है। सीरीज में शालिनी अपनी बेटी लीला को ढूंढऩे की जद्दोजहद कर रही हैं।
वेब सीरीज में दिखाया जा रहा है कि शालिनी की गलती बस इतनी है कि उसने एक मुस्लिम लडक़े से शादी की है और जिस शहर में शालिनी रहती हैं वहां इसे क्राइम माना जाता है। शालिनी को इसकी सजा भुगतनी पड़ती है. वेब सीरीज को 6 भागों में बनाया गया है। नेटफ्लिक्स ने ‘लीला’ के ट्रेलर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। गौरतलब है कि ‘लीला’ की कहानी प्रयाग अकबर के उपन्यास ‘लीला’ पर आधारित है।