आमिर खान के फैंस के लिए बड़ी खबर, इस दिन घर बैठे देख सकेंगे ‘लाल सिंह चड्ढा’!

आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होने जा रही है। जी हां, आपने सही पढ़ा। नेटफ्लिक्स इंडिया ने इंस्टाग्राम के जरिए आधिकारिक घोषणा की है। पोस्ट में लिखा था, 'अपने पॉपकॉर्न गोलगप्पे तैयार रखें क्योंकि लाल सिंह चड्ढा अब स्ट्रीमिंग कर रहे हैं।' हालांकि नेटफ्लिक्स ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज डेट की घोषणा नहीं की लेकिन खबर है कि यह 20 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी। आपको बता दे, इससे पहले, आमिर खान ने कहा था कि फिल्म थिएटर रिलीज के छह महीने बाद एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हालांकि अब उनके बयान के विपरीत, फिल्म दो महीने के भीतर ही फिल्म Netflix पर स्ट्रीम होने जा रही है।

आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य लीड रोल में दिखाई दिए। 180 करोड़ रुपये के बजट पर बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

80-90 करोड़ में हुआ सौदा


जैसा की हमने ऊपर बताया कि फिल्म को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आमिर खान रिलीज के 6 महीने बाद रिलीज करने वाले थे लेकिन लगता है इसके खराब परफॉर्मेंस के चलते मेकर्स ने इसे जल्द रिलीज करने का फैसला किया। 2 महीने की वेटिंग पीरियड के बाद, ‘लाल सिंह चड्ढा’ के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ ये डील साइन की। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आमिर खान की वजह से इस डील में देरी हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए आमिर खान लगभग 150 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे। हालांकि, नेटफ्लिक्स ने लगभग 80-90 करोड़ रुपये से भी कम बजट में सौदा करना चाहते थे।

बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स ने अभिनय किया था। कमाई की बात करें तो ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन घरेलू बाजार में फिल्म 100 करोड़ रुपये का कारोबार भी नहीं कर पाई थी।