पिछले 15 वर्षों से आस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेल्बर्न 2024 इस बार कुछ खास होने जा रहा है। हाल ही में इस आयोजन से पूर्व भारतीय फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी व फिल्मकार करण जौहर ने आस्ट्रेलियाई संसद को सम्बोधित किया। साथ ही रानी मुखर्जी ने अपने श्वसुर फिल्मकार यश चोपड़ा पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। यह भारतीय फिल्म उद्योग के लिए ऐतिहासिक क्षण रहा।
अब इस आयोजन ने घोषणा की है कि 15वें वार्षिक इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेल्बर्न (IFFM) में बहुप्रतीक्षित नेटफ्लिक्स फिल्म सेक्टर 36 का विश्व प्रीमियर होगा। क्राइम-थ्रिलर, जो आदित्य निंबालकर के निर्देशन की पहली फिल्म है और मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। यह फिल्म आगामी महीने 13 सितंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
सच्ची घटनाओं से प्रेरित, सेक्टर 36 एक स्थानीय झुग्गी से कई बच्चों के गायब होने की दुखद घटना पर आधारित है। कहानी एक पुलिस अधिकारी की है जो एक सीरियल किलर से भिड़ता है और एक भयावह जांच में काले रहस्यों और परेशान करने वाली घटनाओं का पता चलता है। फिल्म में विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल मुख्य कलाकार हैं।
विक्रांत मैसी ने फिल्म के प्रीमियर के बारे में अपना उत्साह साझा किया, “मैडॉक फिल्म्स, जियो स्टूडियोज और नेटफ्लिक्स के साथ-साथ यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है कि हमारी फिल्म - सेक्टर 36 का IFFM 2024 में विश्व प्रीमियर होगा। हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं की यह फिल्म इन्डियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में दिखाई जायेगी। यह एक महत्वपूर्ण कहानी है जिसे देखने की ज़रूरत है और मैं ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों और भारतीय प्रवासियों को यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि हम उनके लिए क्रिएट करने में सक्षम हैं।
आदित्य निंबालकर की निर्देशकीय दृष्टि एक रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी का वादा करती है जो दर्शकों को अपनी गहरी सोच में जाने के लिए मजबूर कर देगी।
IFFM की फेस्टिवल डायरेक्टर मितु भौमिक लांगे ने अपना उत्साह व्यक्त किया, “हमें नेटफ्लिक्स के सेक्टर 36 को इस साल के फेस्टिवल के हिस्से के रूप में और हमारे स्पॉटलाइट प्रोग्रामिंग के हिस्से के रूप में पेश करते हुए खुशी
हो रही है। फिल्म की गहन कहानी और सशक्त प्रदर्शन इसे हमारे दर्शकों के लिए बिल्कुल उपयुक्त बनाते हैं। हम इस मनोरंजक अनुभव को अपने फेस्टिवल में आने वाले लोगों और बड़े पैमाने पर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हैं।
इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ दीपक डोबरियाल, आकाश खुराना भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का लेखक कार्य बोधायन रॉय चौधरी ने किया है और फिल्म का निर्माण दिनेश विजान अपने बैनर मैडॉक फिल्म्स के साथ जियो स्टूडियोज की सहायता से किया है।