
मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ शादियों के इस सीजन में बीते साल हुई खुद की शादी मिस कर रही हैं। नेहा ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। नेहा ने कैप्शन में लिखा, ‘सभी को शादी करते देख, हमें अपनी शादी की याद आ गई।’ इसमें नेहा पति रोहनप्रीत सिंह संग अपने ही गाने ‘नेहु दा व्याह’ पर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो नेहा पिंक कलर के सूट में काफी सुंदर लग रही हैं और रोहनप्रीत ने डेनिम जींस और शर्ट पहनी हुई है। फैंस जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं।
इससे पहले नेहा ने एक वीडियो शेयर किया था जो शूटिंग के दौरान का था। वीडियो में नेहा और रोहन की जोड़ी कमाल लग रही है। नेहा और रोहनप्रीत 24 अक्टूबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी की चर्चा लंबे समय तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में रही थी। उनकी मुलाकात ‘नेहू द व्याह’ सॉन्ग के सेट पर हुई थी। दोनों ने कुछ समय में ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था और फिर चट मंगनी और पट ब्याह कर लिया।
कुंडली भाग्य फेम संजय गगनानी 28 को पूनम प्रीत संग करेंगे शादी
जीटीवी
पर टेलीकास्ट होने वाले सीरियल कुंडली भाग्य के पृथ्वी यानि संजय गगनानी
गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस पूनम प्रीत संग 28 नवंबर को शादी के बंधन में बंध
जाएंगे। कपल ने खूबसूरत प्रीवेडिंग फोटोशूट करवाया है। एक फोटो में संजय
घुटनों पर बैठ पूनम को प्रपोज कर रहे हैं। दूसरी फोटो में संजय, पूनम के
पीछे खड़े होकर उन्हें रिंग दिखा रहे हैं। दोनों व्हाइट आउटफिट में हैं।
पूनम व्हाइट गाउन में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।
उन्होंने लुक को
मिनिमल मेकअप, सॉफ्ट कर्ली हेयर्स से कंप्लीट किया है। संजय फॉर्मल ड्रेस
में हैं। संजय-पूनम 9 साल से डेटिंग कर रहे हैं। दोनों ने फरवरी 2018 में
सूरत में सगाई कर ली थी। एक सूत्र ने बताया कि 27 नवंबर को हल्दी और मेहंदी
सेरेमनी के बाद शाम को कॉकटेल पार्टी होगी। रिसेप्शन 28 नवंबर को होगा और
फिर एक गुरुद्वारे में आनंद कारज होगा।
तीन साल से एक-दूसर को डेट कर रहे हैं अंकिता-विक्की
पवित्र
रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जल्द ही बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ
शादी की तैयारी में हैं। अंकिता ने एक न्यूज पोर्टल के साथ शादी, प्यार और
परिवार को लेकर खुलकर बात की। अंकिता ने कहा सबसे अच्छी बात है कि दो लोग
एक साथ रहने और अपने परिवार को बनाने के लिए तैयार हों। मैं खुद भी निश्चित
तौर शादी करना चाहती हूं और ये एक दिन जरूर होगा। मैं एक पत्नी बनना चाहती
हूं। अपना परिवार बनाना चाहती हूं। हालांकि जब अंकिता से उनकी शादी को
लेकर हो रही चर्चा पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से
इंकार करते हुए कहा कि वे सार्वजनिक रूप से अपने निजी जीवन के बारे में बात
नहीं करना चाहती हैं।
अंकिता और विक्की तीन साल से एक-दूसरे को
डेट कर रहे हैं। दोनों की पिछले साल सगाई हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि वे
12-14 दिसंबर के बीच शादी करने जा रहे हैं। शादी की रस्में मुंबई में ही
होंगी। मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में मेहमानों के लिए कमरों की बुकिंग हो
चुकी हैं। खबर ये भी है कि अंकिता शादी से पहले गोवा में बैचलर पार्टी करने
की तैयारी कर रही हैं।