नीलम के पिता का निधन, शहनाज ने शेयर किया वीडियो, तापसी-प्रतीक की फिल्म का पोस्टर रिलीज

80-90 के दशक में अदाकारी से दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस नीलम कोठारी के पिता शिशिर कोठारी का निधन हो गया है। नीलम ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी। नीलम ने पिता की फोटो शेयर कर एक नोट लिखा। उन्होंने लिखा- मेरे डियर डैड, आप मेरे गाइडिंग लाइट, मेरे सपोर्ट के पिलर और दोस्त थे। आपको बहुत मिस करुंगी। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। आमीन। नीलम के पिता को सेलेब्स ने भी श्रद्धांजलि दी है।

एक्ट्रेस जूही चावला ने कमेंट किया- मेरी संवेदनाएं तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के साथ हैं नीलम। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। सोफी चौधरी ने लिखा-मैं तुम्हारे इस दुख के लिए क्षमा मांगती हूं नीलम, तुम्हारे परिवार को ताकत मिले। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। नीलम के पिता की प्रेयर मीट में उनके घर नीतू कपूर, नताशा नंदा और एकता कपूर सहित कई सेलिब्रिटी पहुंचीं। नीलम ने साल 1984 में आई फिल्म जवानी से बॉलीवुड में एंट्री की थी। उन्हें हत्या, सिंदूर, पाप की दुनिया, आग ही आग, घर का चिराग, फर्ज की जंग, हम साथ-साथ हैं सहित कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उनकी जोड़ी गोविंदा के साथ खूब जमी।

शहनाज गिल का वीडियो देख फैंस ने की ऐसे तारीफ

सितंबर की शुरुआत में छोटे पर्दे के बड़े स्टार सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इसके बाद उनकी दोस्त एक्ट्रेस शहनाज गिल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। शहनाज उनकी मौत से टूट गई थीं। उन्होंने कई दिनों तक सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी। अब वे काम पर लौट आई हैं। पिछले महीने उनकी पंजाबी फिल्म हौंसला रख रिलीज हुई थी, जिसमें दिलजीत दोसांझ उनके हीरो थे। शहनाज ने इस फिल्म का प्रमोशन किया था। पिछले दिनों शहनाज ने 'तू यहीं है' म्यूजिक वीडियो के माध्यम से सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी थी। अब शहनाज ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देख फैंस ने खुशी जताई।

शहनाज ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'बैक टू बैक शूट, हार्ड लाइटिंग, मेकअप के घंटे और नींद की कमी से मेरी लाइफ काफी अस्त-व्यस्त हो रखी है।' इस दौरान शहनाज ने मेकअप रुटीन भी बताया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई कमेंट्स आए, जैसे कि 'शेरनी इज बैक', ‘आगे बढ़ो सना, हम तुम्हारे साथ हैं' 'वेलकम क्वीन।' इस बीच शहनाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे फूट-फूटकर रोती दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि हौंसला रख के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ संबंधी कोई बात का उल्लेख होने के बाद शहनाज अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं।

वो लड़की है कहां में साथ काम कर रहे हैं तापसी और प्रतीक

तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी वो लड़की है कहां फिल्म में पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इसका पहला पोस्टर सामने आ गया है। तापसी ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा, 'जंगली पिक्चर्स और सिद्धार्थ रॉय कपूर की अगली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'वो लड़की है कहां' में प्रतीक गांधी और मैं गुम हो चुकी दुल्हन को ढूंढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।' तापसी पुलिस की वर्दी में हैं। उन्होंने हाथ में मैप पकड़ा हुआ है, वहीं प्रतीक शेरवानी में सजे-धजे हैरान-परेशान दूल्हे हैं। उन्होंने हाथ में दूरबीन थामी हुई है।

तापसी एक पुलिस अधिकारी और प्रतीक एक पारंपरिक कट्टरवादी सोच के व्यक्ति के रूप में दिखेंगे। प्रतीक की दुल्हन को ढूंढने के दौरान दोनों की विचारधाराओं में टकराव होता है। शूटिंग फिलहाल जयपुर में चल रही है। प्रतीक ने वेबसीरीज 'स्कैम 1992-द हर्षद मेहता स्टोरी' से खास मुकाम हासिल किया। तापसी पिछली बार फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में दिखी थीं।