‘हड्‌डी’ में ट्रांसजेंडर बने हैं नवाजुद्दीन सिद्दिकी, पोस्टर रिलीज, इधर ‘लव ऑल’ का ट्रेलर भी आया सामने

संजीदा एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui) अब तक के करिअर में कई दमदार भूमिकाएं निभा चुके हैं। शुरुआत में सपोर्टिंग रोल करने वाले नवाजुद्दीन अब लीड रोल के सांचे में फिट हो चुके हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ रिलीज हुई थी। इसमें उनके अपोजिट टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर थीं। अब सोमवार (7 अगस्त) को उनकी नई फिल्म ‘हड्डी’ का पोस्टर रिलीज किया गया।

यह फिल्म सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होगी। डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर हड्डी का नया पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। हड्डी जल्द ही जी 5 पर आ रही है।” पोस्टर में नवाजुद्दीन साड़ी पहने चेयर पर बैठे एक ट्रांसजेंडर के किरदार में दिख रहे हैं। उनके पीछे और भी कई ट्रांसजेंडर नजर आ रहे हैं। अब तक फिल्म से नवाजुद्दीन के 3-4 लुक सामने आ चुके हैं।

अभी इस फिल्म की रिलीज डेट घोषित नहीं हुई है। फिल्म का डायरेक्शन अक्षत अजय शर्मा ने किया है, जबकि इसे जी स्टूडियो प्रोड्यूस कर रहा है। उल्लेखनीय है कि सुष्मिता सेन भी जल्द ही वेबसीरीज ‘ताली’ में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाती दिखेंगी। यह रियल स्टोरी पर बेस्ड है।

बैडमिंटन पर बेस्ड है ‘लव ऑल’, के के मेनन हैं लीड एक्टर

पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में विभिन्न खेलों को लेकर कई फिल्में बन चुकी हैं। इन्हें खासा पसंद किया जाता है। स्पोर्ट्स पर बेस्ड अधिकतर फिल्म्स अच्छा बिजनेस करती हैं। अब जल्द ही बैडमिंटन पर एक फिल्म आ रही है, ‘लव ऑल’। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। एक्टर के के मेनन फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। मेनन एक ऐसे पिता का रोल कर रहे हैं जो बेटे को बैडमिंटन में चैंपियन बनाने का सपना देखता है।

इस दौरान उनकी राह में कई मुश्किलें आती हैं, जिनसे वे पार पाने की कोशिश में लगे रहते हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर मशहूर बैडमिंटन कोच और पूर्व खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद हैं। उनकी कोचिंग में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ओलंपिक पदक जीतने में सफल रहीं। गोपीचंद के साथ महेश भट्ट और आनंद पंडित को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।