एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को असीम प्रतिभा का धनी माना जाता है। उन्होंने इस बात को सच करके दिखा दिया है कि अगर आप मेहनती हैं और कुछ कर गुजरने का जज्बा रखते हैं तो कोई बाधा आपको नहीं रोक सकती। फिल्मी बैकग्राउंड नहीं होने के बावजूद आज बॉलीवुड में नवाज का सिक्का चलता है। वे खान तिकड़ी के साथ सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि फिलहाल एक विज्ञापन के चलते नवाज विवाद में फंस गए हैं।
एक हिंदू संगठन ने उन पर महाराष्ट्र पुलिस की छवि को खराब करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू जनजागृति समिति ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र के पुलिस प्रमुख से नवाजुद्दीन के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है। उनका कहना है कि ऑनलाइन गेमिंग के एक विज्ञापन में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाकर उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस की इमेज को नुकसान पहुंचाया है। इस संगठन ने सिद्दीकी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पुलिस की वर्दी में ऑनलाइन बेटिंग ऐप का प्रमोशन करके पुलिस को बदनाम किया है।
उनकी समिति ने कहा कि यह विज्ञापन कानून प्रवर्तन के लिए अपमानजनक है। सुराज्य अभियान के महाराष्ट्र राज्य कोर्डिनेटर अभिषेक मुरुकटे ने राज्य के डीजीपी और मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा है। उन्होंने चिंता जताई कि जिस पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया, वही इस विवाद में शामिल है। उनका मानना है कि अगर इस मुद्दे को नजरअंदाज किया गया, तो पुलिस की वर्दी का गलत इस्तेमाल करने वाले विज्ञापनों में बढ़ोतरी हो सकती है।
बहरहाल नवाज के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म ‘अद्भुत’ थी। नवाजुद्दीन ने अपने करिअर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया। आज वे सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं। साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से नवाजुद्दीन की किस्मत का सितारा चमका था।
भगोड़े नीरव मोदी के नाम था सोनम व आनंद द्वारा खरीदा गया रिदम हाउसएक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा ने मुंबई के काला घोड़ा जिला स्थित एक महंगी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए भारी भरकम रकम चुकाई है। यह प्रॉपर्टी कभी भगौड़े नीरव मोदी की हुआ करती थी। साल 2018 में नीरव की कंपनी फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल को बैंक लोन नहीं चुकाने के लिए बंद कर दिया गया था। अब इस रिदम हाउस को सोनम व आनंद ने अपने नाम कर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक कपल के भाने ग्रुप ने 3600 वर्ग फुट रिदम हाउस की डील 47.8 करोड़ रुपए में फाइनल की है। यह स्टोर साल 2018 से बंद पड़ा है। इसका मालिक नीरव अरबों डॉलर का लोन लेकर फरार हो गया। एक वक्त था जब ये स्टोर काफी फेमस हुआ करता था। यहां मशहूर सितारों का जमावड़ा लगता था। फेमस म्यूजिशियन का ये ठिकाना हुआ करता था, मगर फिर साल 1990 में म्यूजिक चोरी और डिजिटल स्ट्रीमिंग के चलते इसका अस्तित्व खत्म हो गया।
आनंद की कंपनी के प्रवक्ता ने इस डील के बारे में हामी भरी है। हालांकि उन्होंने वेल्यू और डील से जुड़ी जानकारी देने से मना कर दिया। मालूम हो यह कंपनी आनंद के पिता हरीश आहूजा की कंपनी शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट के अंदर ही आती है। साल 2017 में नीरव ने इसे करमली परिवार से खरीदा था।