पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर हुए आतंकी हमले के बाद दिए अपने एक बयान के चलते चर्चाओं में आए पंजाब के मंत्री और टीवी शो कपिल शर्मा के मुख्य अतिथि नवजोत सिंह सिद्धू के लिए कहा जा रहा था कि उन्हें अपने बयान के चलते और दर्शकों द्वारा विरोध किए जाने के कारण शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
इस घटनाक्रम में अब एक नई जानकारी सामने आई है जिसे स्वयं नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया है। उन्होंने कहा है कि शो से उन्हें हटाया नहीं गया है बल्कि मैं अपने राजनीतिक दायित्वों को निभाने के चलते द कपिल शर्मा शो के कुछ शूट्स का हिस्सा नहीं रह सका था। मुझे विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होना था, जिसके चलते मैं शूटिंग नहीं कर सका। इसके चलते उन्होंने दो एपिसोड्स के लिए मेरा विकल्प ढूंढ़ लिया है। मुझे शो से हटाए जाने के बारे में चैनल से कोई टर्मिनेशन लेटर नहीं मिला है। सोनी टीवी के शो कपिल शर्मा शो में अब नवजोत सिंह की कुर्सी पर अभिनेत्री अर्चना पूरणसिंह बैठी हुई नजर आ रही हैं। सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया था जिसमें नवजोत की जगह अर्चना पूरणङ्क्षसह नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। ये एक बेहद कायराना हमला था। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। हिंसा को किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता।