2 News : ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस इनके साथ जल्द करेंगी शादी, सोहा ने पिता को बर्थ एनिवर्सरी पर ऐसे किया याद

इन दिनों मनोरंजन जगत से लगातार अच्छी खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही आमिर खान की बेटी आयरा और नुपुर शिखरे की शादी हुई है और अब ‘कुबूल है’ शो से लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस सुरभि ज्योति शादी को लेकर खबरों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरभि जल्द ही विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं। दिग्गज प्रोड्यूसर एकता कपूर के सीरियल 'नागिन 3' में सुरभि नजर आई थीं। इसमें भी सुरभि को काफी सराहा गया था। वह अपने बॉयफ्रेंड सुमित संग शादी रचाएंगी।

वैसे सुरभि पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट रखती हैं। वह सुमित के साथ भी पब्लिक प्लेस पर कम ही दिखती हैं। सुरभि लंबे समय से सुमित को डेट कर रही हैं और अब दोनों रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरभि मार्च में शादी करने वाली हैं। कपल की शादी की डेट भी फाइनल हो गई है। वे 6-7 तारीख को शादी कर सकते हैं।

हालांकि शादी कहां होगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल सुरभि ने शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। काम की बात करें तो सुरभि ने ‘कुबूल है’ में ‘जोया’ का किरदार निभाया, जिसमें उनके साथ बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर थे। सुरभि ने ‘नागिन’ सीरीज में भी काम किया था, जिसमें उन्होंने ‘बेला’ नाम की नागिन का रोल प्ले किया था।

सोहा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की कई तस्वीरें, याद की पिता की यह खास पारी

मशहूर क्रिकेटर दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी ने दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ शादी की थी। आज शुक्रवार (5 जनवरी) को उनकी बर्थ एनिवर्सरी है। उनकी बेटी सोहा अली खान ने एक खास पोस्ट के साथ पिता को याद किया। सोहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें उनके साथ सोहा के पति एक्टर कुणाल खेमू और बेटी इनाया भी हैं।

सोहा ने परिवार के साथ मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड की भी फोटो शेयर की है। सोहा ने कैप्शन में लिखा, “आज अब्बा को उनके जन्मदिन पर उनके खेलने के पसंदीदा स्थानों में से एक - मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जाकर याद करना और जश्न मनाना उचित लगा। उन्होंने कई टेस्ट शतक बनाए, लेकिन कई लोग उनकी सबसे बेहतरीन पारी को, किसी भी शतक के बराबर, 1967-68 में एमसीजी में 75 रन की पारी मानते हैं।

जब वो बल्लेबाजी करने आए तो भारत का स्कोर 5 विकेट पर 25 रन था और हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण उन्हें एक रनर की जरूरत थी। वह अपने सामान्य फ्रंट-फुट शॉट नहीं खेल सके और 162 के कुल स्कोर पर भारत के लिए अपनी राह बना ली। उस दिन उनके 75 रन ने इसे पूरा किया। विजडन एशिया क्रिकेट की शीर्ष 25 भारतीय टेस्ट पारियों की सूची में 14 नंबर- ‘एक पैर और एक आंख से खेली गई पारी’। जन्मदिन मुबारक हो अब्बा।”