‘शोले’ में काम कर चुके मशहूर कॉमेडियन का निधन, इस गायक एक्टर ने भी दुनिया से ली विदाई

मनोरंजन जगत से एक दुखभरी खबर सामने आई है। मशहूर कॉमेडियन मुश्ताक मर्चेंट ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मुश्ताक ने होली फैमिली अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे 67 वर्ष के थे और लंबे समय से मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे। मुश्ताक ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया था। मुश्ताक ने ‘हाथ की सफाई’, ‘जवानी दीवानी’, ‘सीता और गीता’, ‘सागर’ सहित कई फिल्मों में अभिनय किया। मुश्ताक सुपर डुपर हिट फिल्म ‘शोले’ में भी थे। इसमें मुश्ताक का डबल रोल था।

वे पहली बार दाढ़ी वाले इंजन ड्राइवर और दूसरी बार पारसी आदमी के रूप में दिखाई दिए, जिसकी बाइक जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेन्द्र) चुरा लेते हैं। मुश्ताक राइटर भी थे। उन्होंने 'प्यार का साया' का स्क्रीनप्ले और 'सपने साजन के' फिल्म के डायलॉग लिखे थे। मुश्ताक ने 16 साल पहले एक्टिंग की दुनिया को छोड़कर सूफी का रास्ता अपना लिया था। इसके बाद से ही वे धार्मिक गतिविधियों में व्यस्त रहते थे।


सिंगर-एक्टर मनिक्का विन्यागम का हार्ट अटैक से निधन

तमिल फिल्म जगत के मशहूर प्लेबैक सिंगर व एक्टर मनिक्का विन्यागम का सोमवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 78 साल के थे। वे भरतनाट्यम में पारंगत प्रख्यात गुरु वजुवूर रामैया पिल्लई के सबसे छोटे बेटे थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मनिक्का के घर पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मनिक्का ने विक्रम अभिनीत फिल्म ‘ढिल’ के गाने ‘कन्नुकुल्ला गेलथी’ से एक गायक के रूप में अपनी शुरुआत की थी।

उन्होंने अपने करियर में लगभग 800 गाने अलग-अलग भाषाओं में गाए हैं और इनके अलावा 1500 भक्ति गीत और लोक गीत भी गाए थे। वे हमेशा अपनी जादुई आवाज और मिलनसार स्वभाव के लिए कई लोगों के लिए प्रेरणा बने रहे। मनिक्का ने कई तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया जिनमें धनुष की ‘थिरुदा थिरुडी’, विशाल की ‘थिमिरु’, मैस्किन की ‘युथम सेई’ और विजय की ‘वेत्तिकरण’ आदि शामिल हैं।