आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मुंज्या' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। कम बजट में बनी फिल्म 13 दिन में 65 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी है। इसमें एक्टर अभय वर्मा अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत रहे हैं। अब अभय ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की। अभय ने मिड डे के साथ इंटरव्यू में कहा कि मैं शाहरुख खान से इंस्पायर्ड हूं और उनकी तरह लाइफ जीने का लक्ष्य रखता हूं।
मुझे पता है कि कोई दूसरा शाहरुख नहीं हो सकता, लेकिन मैं सच में न सिर्फ उनके जैसा सफल एक्टर बनना चाहता हूं, बल्कि उनके जैसा विनम्र इंसान भी बनना चाहता हूं। वैसे तो शाहरुख की निजी और प्रोफेशनल लाइफ ने मुझे काफी प्रभावित किया है, लेकिन उनकी शख्सियत और खुले दिल की बात मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करती है। बॉक्स ऑफिस पर सफलता एक पेशेवर पहलू है, लेकिन मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने ये रखता है कि आप किस तरह के इंसान हैं।
आप अपनी अच्छाई से जितने चाहें उतने दिल जीत सकते हैं और शाहरुख एक ऐसे इंसान हैं, जिन्हें मैंने अपना आदर्श माना है। अभय ने मनोज बाजपेयी की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में भी काम किया था। बता दें कि 'मुंज्या' 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभय के साथ-साथ शरवरी वाघ, मोना सिंह और सत्यराज ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।
मुकेश खन्ना ने ‘महाभारत’ में निभाया था ‘भीष्म पितामह’ का किरदारएक्टर मुकेश खन्ना ने छोटे और बड़े दोनों पर्दों पर खूब काम किया है। उन्हें सबसे ज्यादा शौहरत टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में ‘भीष्म पितामह’ और ‘शक्तिमान’ के किरदार से मिली। मुकेश 23 जून को 66 साल के होने जा रहे हैं और अभी तक कुंवारे हैं। इस बीच मुकेश ने अपनी शादी नहीं होने पर खुलकर बात रखी है। मुकेश ने सोशल मीडिया पोस्ट से बताया कि कि लोग पूछते हैं कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की।
क्या ‘भीष्म पितामह’ की प्रतिज्ञा की वजह से उनकी शादी नहीं हो रही है? मुकेश ने इस पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने ‘भीष्म पितामह’ वाले किरदार और अपनी आज की तस्वीर का कोलाज शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि क्या एक भीष्म प्रतिज्ञा किसी की शादी रोक सकती है? लोग सोचते हैं कि मेरे साथ ऐसा हुआ है। मैं ऐसा नहीं सोचता।
मैं मानता हूं शादी दो आत्माओं का मिलन है। शायद वो आत्मा मुझे अभी तक नहीं मिली। शायद मिले। लोग ये भी मानते हैं जितनी अधिक गर्लफ्रेंड्स आपकी उतने ज्यादा आप मर्द! मैं ऐसा नहीं मानता। लोग ये भी मानते हैं कि पत्नी को पतिव्रता होना चाहिए। मैं ये मानता हूं पति को भी पत्नीव्रता होना चाहिए। लेकिन इतना तो तय है मेरी शादी भीष्म प्रतिज्ञा ने नहीं रोकी।