2 News : BB-17 के विजेता मुनव्वर पर हुआ अंडों से हमला, कपड़ों और स्वैग से ध्यान खींच रहे दिलजीत ने कहा...

स्टैंडअप कॉमेडियन व रैपर मुनव्वर फारूकी ने इस साल ‘बिग बॉस 17’ का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से ही मुनव्वर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। उनका सामना कुछ विवादों से भी हो चुका है। कुछ दिनों पहले उन्हें हुक्का पार्लर में हुक्का पीते हुए देखा गया था, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। हालांकि कुछ देर में उन्हें छोड़ दिया गया था क्योंकि वो जमानती अपराध था।

अब 9 अप्रैल को मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर मिनारा मस्जिद में उनकी एक रेस्टोरेंट के मालिक से लड़ाई हो गई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुनव्वर पर रेस्टोरेंट के स्टाफ और मालिक ने अंडों से हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मुनव्वर उस रेस्टोरेंट के कॉम्पिटिटर के यहां चले गए थे। वीडियो में बहुत भीड़ नजर आ रही है और मुनव्वर को वहां से बचाकर ले जाया जा रहा है। मुनव्वर भी गुस्से में हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रेस्टोरेंट का मालिक इसलिए नाराज था क्योंकि उन्होंने मुनव्वर को बुलाया था, लेकिन वे दूसरे रेस्टोरेंट में चले गए। इसी कारण मुनव्वर पर अंडों की बरसात हो गई। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस मामले में रेस्टोरेंट के मालिक और उसके स्टाफ के 5 लोगों पर अराजकता फैलाने और कथित तौर पर मुनव्वर पर अंडे फेंकने का मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि मुनव्वर साल 2021 में इंदौर की सेंट्रल जेल में रहे थे। तब उन पर हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत करने का आरोप था। इसी तरह ‘बिग बॉस 17’ में घर के अंदर एक और कंटेस्टेंट आयशा खान ने मुनव्वर पर आरोप लगाया था कि वे डबल डेटिंग कर रहे थे और नाजिला के साथ रिलेशन में रहकर उन्होंने आयशा को प्रपोज किया था।

‘अमर सिंह चमकीला’ में बदले हुए रूप में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ

पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसमें दिलजीत के अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं। इस फिल्म में दिलजीत का फैशन और स्टाइल सबका ध्यान खींच रहा है। दिलजीत ने एक चैट शो में इस बारे में बात की। दिलजीत ने कहा कि मुझे कोई शौक नहीं था कपड़ों का, स्वैग वगैरह का। मैंने बस यह सोचा कि जब हम पंजाब में थे, जब बॉलीवुड फिल्में बनती थीं, तो जो सरदार होते थे उन्हें वो सही नहीं दिखाते थे।

उन्हें बहुत खराब कपड़े पहनाते थे। तो मैंने अपनी स्टाइल को बदला और दिखाया कि हम भी अच्छे दिख सकते हैं। फैशन का मतलब ये नहीं है कि आप लुई विटॉन और बैलेंसियागा में जाकर कुछ भी उठा लो। महंगे कपड़े पहनना अलग बात है, फैशन करना और बात है। तो मुझे ये था कि जब मैं गया न वहां पर, तो जितने बॉलीवुड के ये स्टाइलिश बंदे हैं, इन सबसे अच्छा पहनूंगा मैं, जो मुझे पता है कि क्या है।

पंजाब का कनेक्शन जो है वो सीधा मेनस्ट्रीम से है। न्यूयॉर्क में जो फैशन चल रहा है वो सीधा आएगा पंजाब में, बीच में कहीं रुकता नहीं है। मुझे ये था कि जब मैं वहां जाऊंगा तो इनको दिखाऊंगा कि यार आप गलत बन्दे पोर्ट्रे कर रहे हो, हम ऐसे नहीं हैं। अगर मैं स्टेज पर नहीं हूं, तो नॉर्मल कपड़े पहनता हूं।