राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच ने दाखिल की 1500 पन्नों की चार्जशीट, 43 गवाहों में श‍िल्‍पा शेट्टी का नाम भी शामिल

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) और उनके सहयोगी रेयान थोरपे के खिलाफ बुधवार को पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में 1500 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया है। मुंबई पुलिस ने एक अदालत में दायर एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दावा किया है कि व्यवसायी राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले में 'मुख्य सूत्रधार' थे और उन्होंने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष कर रही युवतियों को अश्लील तरीके से फिल्माया।

ताजा जानकारी के अनुसार मुंबई पुल‍िस ने जानकारी साझा की है क‍ि चार्टशीट में 43 गवाहों के बयान र‍िकॉर्ड क‍िए गए हैं। इन 43 गवाहों में राज कुंद्रा की पत्‍नी और एक्‍ट्रेस श‍िल्‍पा शेट्टी और शर्ल‍िन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) भी शाम‍िल हैं।

क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने अप्रैल 2021 में मामले में दो चार्जशीट दायर की थी। पहली चार्जशीट में गिरफ्तार 9 आरोपियों के खिलाफ 3,529 पन्नो का पहला आरोप पत्र दायर किया था। पोर्न रैकेट के मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए जांच जारी थी और कई गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद और सबूतों के आधार पर, क्राइम ब्रांच ने अंधेरी (पश्चिम) में कुंद्रा के कार्यालय पर छापा मारा और कथित तौर पर कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, स्टोरेज डिवाइस और पोर्न क्लिप जब्त किया। राज कुंद्रा के कार्यालय से मिले सबूतों के आधार पर प्रॉपर्टी सेल ने 19 जुलाई को कुंद्रा और उसके आईटी हेड थोरपे को गिरफ्तार किया था।

दूसरी चार्जशीट में 2 वांछित आरोपियों का भी नाम है- यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव जो कथित तौर पर सिंगापुर में रह रहा है और राज कुंद्रा का बहनोई प्रदीप बख्शी जो लंदन में है। क्राइम ब्रांच ने दावा किया कि यश ठाकुर का नाम एक आरोपी तनवीर हाशमी से पूछताछ के दौरान सामने आया, जिसने कथित तौर पर अपने न्यूफ्लिक्स ऐप के लिए अश्लील कंटेंट उपलब्ध कराया था। पुलिस को ठाकुर और हाशमी के बीच चैट रिकॉर्ड और बैंक लेनदेन भी मिले हैं।

बता दें, राज कुंद्रा 19 जुलाई 2021 से जेल में हैं। उन्हें कथित रूप से पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा की जमानत अर्जी पर सत्र न्यायालय में एक बार फिर से 16 सितंबर को सुनवाई होगी। बता दें, 8 सितंबर को राज कुंद्रा के वकीलों द्वारा कोर्ट से अगली तारीख की मांग की गई थी, जिसके बाद सुनवाई की अगली तारीख 16 सितंबर दी गई।