कोर्ट के आदेश के बाद बोले KRK-सलमान को लेकर कभी गलत नहीं कहा, करता रहूंगा फिल्मों का रिव्यू

कमाल आर खान उर्फ केआरके का हमेशा से ही विवादों से नाता रहा है। स्थिति इस समय भी अलग नहीं है। दरअसल सलमान खान ने केआरके पर मानहानि का केस दर्ज किया है और इसकी सुनवाई भी हो चुकी है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई कोर्ट ने बुधवार को फैसला नहीं आने तक केआरके को सलमान से जुड़ा कुछ भी पोस्ट करने से मना किया है।

कोर्ट ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए कहा कि सलमान खान एक पब्लिक फिगर हैं और उनके लिए प्रतिष्ठा और सम्मान सुरक्षा और स्वतंत्रा के समान है। इसलिए फिल्म क्रिटिक केआरके आने वाले समय में उनके खिलाफ कोई भी वीडियो, पोस्ट या अभद्र कंटेंट वाली चीजें पोस्ट नहीं करेंगे, जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंचे।

इस सुनवाई को लेकर केआरके ने ट्विटर पर लिखा है कि अभी तक मुझे कोर्ट की तरफ से कोई कॉपी नहीं मिली है, लेकिन मैंने मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ा कि मुझे सलमान को लेकर कुछ भी गलत पोस्ट करने से मना किया गया है। मैंने सलमान को लेकर कभी कुछ भी गलत नहीं कहा और न ही आगे कहूंगा। मैं सिर्फ फिल्मों के रिव्यू करता हूं और आगे भी करूंगा।


केआरके ने किए दो ट्वीट, फैंस से पूछा यह सवाल

केआरके ने एक और ट्वीट कर कहा कि मैं मीडिया को बताना चाहता हूं कि मुझे अभी तक कोर्ट की कॉपी नहीं मिली है और अगर ऑर्डर असंतोषजनक हुआ तो मैं हाईकोर्ट जाऊंगा, यहां तक की सुप्रीम कोर्ट में भी। मैं अपने अधिकारों के लिए लड़ता रहूंगा। धन्यवाद। केआरके यहीं नहीं रुके।

इसके बाद उन्होंने सलमान का नाम लिए बगैर ट्विटर पर एक पोल भी बनाया और फैंस से पूछा कि क्या उन्हें भी लगता है कि वीएफएक्स वाला बुड्ढ़ा उनके रिव्यूज से डरता है। केआरके ने लिखा कि देखो वीएफएक्स वाले एक्टर आप कुछ भी कर लो, मैं आपका करियर तो 100 प्रतिशत खा जाऊंगा। ये मेरी गारंटी है। केआरके का कहना है कि सलमान से उनकी लड़ाई में उन्हें बॉलीवुड से 20 लोगों का सपोर्ट मिला है।


राधे मूवी का सलमान के मन मुताबिक नहीं दिया रिव्यू

गौरतलब है कि मई में सलमान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस किया था। केआरके ने दावा किया है कि उन्होंने 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का उनके मन के मुताबिक रिव्यू नहीं दिया तो मानहानि का केस कर दिया गया। जबकि सलमान के वकीलों का कहना है कि केस 'राधे' के रिव्यू को लेकर नहीं बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के जवाब में हैं।