एक्टर मुकेश खन्ना भले ही इन दिनों एक्टिंग की दुनिया में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वे अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर या फिर इंटरव्यू में कुछ ऐसी बातें कह देते हैं, जो उन्हें सुर्खियों में रखती है। मुकेश ने अब अपने यूट्यूब चैनल ‘भीष्म इंटरनेशनल’ पर फिल्म के बारे में बात की है। उन्होंने वीडियो का टाइटल दिया, ‘पुष्पा टू मेरा रिव्यू।’ इसमें मुकेश बोलते हैं कि फिल्म सिर्फ पैसे से नहीं बनती, इसके लिए प्लानिंग की जरूरत होती है। ‘पुष्पा 2’ पर लगा एक-एक पैसा स्क्रीन पर दिख रहा है।
मुकेश ने फिल्म के ओपनिंग सीन की तारीफ की। अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस पर मुकेश ने उन्हें 10 में से 8-9 रेटिंग दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म का पहला पार्ट उन्होंने नहीं देखा। मुकेश ने कहा कि लगता है कि मुझे अल्लू की और फिल्में देखनी चाहिए। इसके अलावा मैं ये कहना चाहता हूं कि उसके अंदर शक्तिमान बनने की क्षमता है। मैं यह नहीं कह रहा कि वह ऐसा करने वाला है। मैं बस यह सुझाव दे रहा हूं कि यह उस पर अच्छा लगेगा। पर्सनलिटी ऐसी है। मुकेश ने बॉलीवुड पर कटाक्ष किया। मुकेश ने हिंदी फिल्ममेकर्स को सलाह दी कि वे साउथ सिनेमा से कुछ सीखें।
उन्होंने कहा कि चाहे किसी सीरियल की टीआरपी हो या किसी फिल्म का बॉक्स-ऑफिस नंबर, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर इस कमाई का जरिया सही नहीं है। आपने पहचान और पैसा कैसे कमाया, यह मायने रखता है। फिल्म में उस सीन को देखें जहां किरदार अपनी प्रार्थना करने के लिए एक विदेशी आइलैंड पर एक शिवलिंग बनाते हैं। वे धर्म का सम्मान करते हैं। आज का बॉलीवुड कंटेंट से नहीं बल्कि विवादों से पैसा कमाना चाहता है। उल्लेखनीय है कि मुकेश को ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ सीरियल से खूब लोकप्रियता मिली थी। मुकेश ने कई और सीरियल तथा फिल्मों में भी काम किया है। मुकेश ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि वे जल्द ही ‘शक्तिमान 2’ लेकर आ रहे हैं।
झनक शुक्ला ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ की शादीसुपरहिट मूवी 'कल हो ना हो' और लोकप्रिय टीवी शो 'करिश्मा का करिश्मा' से लोगों के दिलों में घर बनाने वालीं एक्ट्रेस झनक शुक्ला (28) विवाह बंधन में बंध गई हैं। झनक ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी एक्टिंग और क्यूटनेस से लोगों का दिल जीता था। झनक भले ही इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन वह लाइमलाइट में रहती हैं। झनक ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी संग सात फेरे लिए।
शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। झनक की मां एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला ने शादी में खूब रंग जमाया। झनक ने इस खास मौके पर रेड साड़ी पहनी, जिसमें वह काफी अच्छी लग रही थीं। दूल्हे राजा ने व्हाइट शेरवानी और रेड पगड़ी पहनी थी, जिसमें वे डैशिंग लगे। झनक का विवाह पहाड़ी रीति-रिवाजों के साथ हुआ।
एक वीडियो में सुप्रिया अपने दामाद का स्वागत करती दिख रही हैं। झनक और स्वप्निल का रोका जनवरी 2023 में ही हो गया था। झनक और स्वप्निल की हल्दी सेरेमनी के वीडियो भी सामने आए थे। झनक एक्टिंग को अलविदा कह चुकी हैं। उनकी पुरातत्व में काफी रुचि है। स्वप्निल मैकेनिकल इंजीनियर हैं।