एमएस धोनी से बेटी जीवा ने तमिल में पूछा, 'इपड्डी इरुकिंगा', Video हुआ वायरल

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने शनिवार को अपनी बेटी जीवा (Ziva) के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह दो भाषाओं में बात करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में जीवा अपने पापा धोनी से भोजपुरी और तमिल भाषा में बात करती दिख रही हैं। जीवा पहले भोजपुरी में धोनी से पूछती हैं.... ए महेंद्र सिंह धोनी कइसन बा? इसके बाद धोनी कहते हैं ठीके बा। उसके तुरंत बाद फिर जीवा तमिल में पूछती हैं ‘इपड्डी इरुकिंगा'( आप कैसे हो)। इस सवाल का जवाब देते हुए धोनी कहते हैं ‘नान नल्ला इरुकेन'( मैं अच्छा हूं)। ये मजेदार वीडियो धोनी ने इंस्टाग्राम पर शनिवार को शेयर किया। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बता दे, धोनी ने साल 2010 में अपनी स्कूल की दोस्त साक्षी सिंह रावत से शादी की थी। फिर शादी के करीब पांच साल बाद यानी साल 2015 में दोनों को एक बेटी हुई। बता दें कि कैप्टन कूल को परिवार के साथ वक्त बिताना काफी पसंद हैं।

धोनी ने शुक्रवार को अपनी बेटी जीवा के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें जीवा अपने पापा को गाजर खिला रही है। इस वीडियो में धोनी ने कैप्शन लिखा है, 'जीवा का बग बनी'.

एमएस धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई करते हुए दो विश्व कप (दो अलग-अलग फॉर्मेट में) भी जीताए हैं जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया है। वो टीम में एक ऑलराउंडर प्लेयर की तरह खेलते रहे हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और विकेट किपिंग से कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। धोनी अब अगले साल ही क्रिकेट खेलते दिखेंगे। वो अगले साल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे। जिसका पहला मैच 12 जनवरी को सिडनी में शुरू होगा। वैसे धोनी के लिए साल 2018 बेहद ही खराब रहा। उन्होंने 20 वनडे में 25 के औसत से 275 रन ही बनाए। धोनी के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला।