नेटफ्लिक्स की 'मोगली' : जैकी श्रॉफ शेरखान, बल्लू अनिल कपूर तो बघिरा बनेंगे अभिषेक बच्चन

बच्चों की फेवरेट फिल्म 'मोगुली: लीजेंड ऑफ द जंगल' जल्द नेत्फ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को रिलीज करने की तैयारी है। हॉलीवुड फिल्म 'मोगली' (Mowgli) के हिंदी वर्जन में बॉलीवुड एक्टर्स का भी जादू देखने को मिलने वाला है। जी हां, भले ही फिल्म हॉलीवुड हो, लेकिन बॉलीवुड का तड़का देखने लायक होगा।

'मोगली' के मुख्य किरदारों में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों की आवाज सुनने को मिलेगी। रुडयार्ड किपलिंग के नोवल 'द जंगल बुक' पर बनी ये फिल्म बच्चों के साथ-साथ बड़े दर्शकों को भी रिझा रही है। इस फिल्म को एंडी सर्किस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आपके फेवरेट शेरखान के किरदार में आप दिग्गज ऐक्टर जैकी श्रॉफ की आवाज सुनने वाले हैं। इसके अलावा इस फिल्म के सबसे प्यारे किरदार बल्लू के लिए अनिल कपूर ने अपनी आवाज दी है और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 'निशा' की आवाज देंगी। बघीरा की गूंज के पीछे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की आवाज सुनने को मिलेगी। इतना ही नहीं, वीरे दी वेडिंग में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) 'का' की आवाज में आकर्षिक करती हुईँ दिखेंगी।

फिलहाल यह फिल्म नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) पर 7 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके पोस्टर नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वहीं इस फिल्म में हर किरदार के आवाज देने वाले बॉलीवुड स्टार्स ने भी इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुए ट्रेलर को यू-ट्यूब पर 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें, वॉर्नर्स ब्रदर्स ने 'मोगली' फिल्म का पहला 21 मई को जारी किया गया था। इस फिल्म के डायरेक्टर एंडी सरकीस हैं। भारत के जंगलों पर मोगली की कहानी मशहूर लेखक रुडयार्ड किपलिंग द्वारा लिखी गई है। इसी पर आधारित फिल्म 'मोगली' में एक बच्चा है जो जंगलों में जानवरों के साथ ही पला-बढ़ा होता है। इस फिल्म में रोहन चंद नाम का बच्चा 'मोगली' का किरदार निभा रहा है।