मोनालिसा का सोशल मीडिया पर धमाल जारी, वेब सीरीज प्रमोशन के बीच शेयर कीं ग्लैमरस तस्वीरें

भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं। उनकी हर एक पोस्ट को फैंस न सिर्फ लाइक करते हैं बल्कि शेयर भी करते हैं, जिससे उनकी फोटोज अक्सर वायरल हो जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इस बार मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिनपर हर किसी की नजर ठहर जाए। यकीन मानिए, इन तस्वीरों को देखकर वो लोग भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे जो खुद को उनका फैन नहीं मानते।

‘जुड़वा जाल’ वेब सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं मोनालिसा

दरअसल, मोनालिसा इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ”जुड़वा जाल” के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसमें वो लीड रोल निभा रही हैं। यही कारण है कि उनका हर सोशल मीडिया पोस्ट इस सीरीज के प्रमोशनल अभियान का हिस्सा बन चुका है। इस सीरीज में उनका बोल्ड और दमदार अवतार देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को जरूर प्रभावित करेगा।

भोजपुरी से लेकर बंगाली और तमिल तक, हर इंडस्ट्री में छाईं मोनालिसा

मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने हिंदी फिल्मों, टीवी शोज और कई अन्य भाषाओं जैसे बंगाली, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। यह उनकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि वह आज एक मल्टी-इंडस्ट्री फेस बन चुकी हैं। उनकी हालिया तस्वीरों पर भी लोग दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है।

तस्वीरों में झलकी फैंस की तारीफों की बारिश

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने एक से बढ़कर एक स्टाइलिश पोज दिए हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा: मेरे अंदर जो खूबसूरती आप देख रहे हैं, वो आप सबका रिफ्लेक्शन है।

इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी वेब सीरीज #JodwaaJaal का हैशटैग भी लगाया है और फोटोग्राफर, ड्रेस डिज़ाइनर और हेयर स्टाइलिस्ट को टैग करते हुए प्रोफेशनल क्रेडिट भी दिया है।

यूजर्स के कमेंट्स ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का तापमान

इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। किसी ने लिखा, “40 की होने के बाद भी आप बेहद खूबसूरत नजर आती हैं,” तो वहीं एक फैन ने कमेंट किया, “मैं आपको बहुत पसंद करता हूं, विक्रांत सर कितने लकी हैं जो आप उनकी पत्नी हैं।” इस तरह के कई प्यारे-प्यारे कमेंट्स उनके पोस्ट पर देखे जा सकते हैं, जो उनके फैन बेस की गहराई को दर्शाते हैं।

कौन हैं मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत?

42 साल की मोनालिसा ने साल 2017 में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की थी। विक्रांत, जो इस वक्त 38 साल के हैं, पहले छोटे-मोटे रोल्स में नजर आते थे लेकिन बतौर लीड एक्टर उन्हें पहचान मिली फिल्म “मेहरारू बिना रतिया कैसे कटी” (2018) से। इसके अलावा वह कुछ वेब सीरीज में भी नजर आए हैं। वो और मोनालिसा एक साथ डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए सीजन 8’ में भी दिखाई दिए थे, जहां उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी।