
लोकप्रिय टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर मोहसिन खान (33) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे जल्द ही विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। कहा गया कि वे एक लड़की के साथ अरेंज मैरिज करने जा रहे हैं जिसे वे एक साल से जानते हैं। कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दावा किया गया कि मोहसिन आखिरकार शादी करने जा रहे हैं और उन्होंने अपने लिए एक जीवनसाथी पसंद की है। यह भी उम्मीद जताई गई कि मोहसिन की शादी इसी साल के आखिर तक हो सकती है। हालांकि मोहसिन ने खुद ही इन्हें महज अफवाह बताकर बात खत्म कर दी है।
मोहसिन ने मंगलवार (17 जून) को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उनकी तस्वीर नजर आ रही है और ऊपर लिखा है, “जल्द शादी करने जा रहे हैं।” इन स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए मोहसिन ने कैप्शन में लिखा, “फेक न्यूज ब्रो। सभी मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अपील करना चाहूंगा कि कम से कम री-पोस्ट करने से पहले एक बार कंफर्म कर लें।”
बता दें कि फैंस मोहसिन की एक बार फिर किसी दमदार किरदार के साथ छोटे पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो की कहानी में अभी तक कई पीढ़ियां और पूरी की पूरी स्टार कास्ट बदल चुकी है। हालांकि मोहसिन और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी वाला सीजन अभी तक दर्शकों का सबसे पसंदीदा सीजन माना जाता है। मोहसिन ने शो में ‘कार्तिक गोयनका’ का किरदार निभाया था।
मोहसिन खान का नाम शिवांगी जोशी से जुड़ा था, डेट करने के थे रूमर्सहालांकि मोहसिन का हाल के दिनों में आधिकारिक तौर पर किसी से नाम नहीं जुड़ा है, लेकिन पहले उनके YRKKH की को-एक्ट्रेस शिवांगी को डेट करने के रूमर्स थे। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त थी, जिसके कारण अक्सर ऑफस्क्रीन भी इनके रिश्ते में होने की अटकलें लगाई जाती थीं। बॉम्बे टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में मोहसिन ने कंफर्म किया था कि वह सिंगल हैं, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि वेडिंग बेल्स बहुत दूर नहीं हैं।
उन्होंने कहा था कि मैं सिंगल हूं और जल्द ही शादी करूंगा। मेरा परिवार रिश्ते की तलाश कर रहा है। मुझे अरेंज मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है। अगले साल तक मैं शादी कर लूंगा। मुझे भी लगता है कि मेरी उम्र हो गई है। उन्होंने पिता बनने की इच्छा भी जताई और कहा कि मैं अपने बच्चे चाहता हूं। मेरा विश्वास करो, मैं एक हैंड्स-ऑन पिता बनूंगा। दूसरी ओर, शिवांगी की बात करें तो हाल ही उनके बॉयफ्रेंड रहे कुशाल टंडन ने बताया था कि उनका 5 महीने पहले ब्रेकअप हो चुका है।