मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे नमाशी ने जब छुए सलमान खान के पैर तो पड़ी डांट, मिमोह ने भी शेयर किया किस्सा

दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया। फैंस ने उन्हें दिल खोलकर प्यार किया। खास तौर से 80 और 90 के दशक में मिथुन की धूम रही। मिथुन के डांसिंग स्टाइल ने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया। मिथुन और एक्ट्रेस योगिता बाली के दोनों बेटे मिमोह और नमाशी चक्रवर्ती भी बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई खास पहचान नहीं बन पाई है।

इस बीच दोनों भाइयों ने लहरें रेट्रो को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें मिथुन और खुद से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। नमाशी ने सलमान खान के साथ अपनी स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि वे साल 2021 में ‘राधे’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान मैंने ‘बैड बॉय’ फिल्म की शूटिंग खत्म की और महबूब स्टूडियो के सेट पर मिलने गया। मैं वहां गया और उनके पैर छुए और मैं यह कैमरे पर बोल रहा हूं। सलमान ने कहा कि यह मत करो। इसके बाद मुझे गले लगाया और कहा कि मेरी उम्र उतनी है जितनी तुम्हारी।

मेरे साथ यह सब करने की जरूरत नहीं है। अगर तुमने फिर ऐसा किया, स्पेशली जब दिशा पाटनी बैठी हो तो मैं तुम्हें सेट से बाहर निकाल दूंगा तो रूल नंबर 1 सलमान खान के पैर कभी मत छूना। नमाशी ने आगे कहा कि मेरे पिता के दोस्त वो चाहे फिर गोविंदा हो, सुनील शेट्टी, शाहरुख खान या फिर जैकी श्रॉफ वे मेरे और मिमोह के साथ भी हमेशा खड़े रहते हैं।

मिथुन से बहुत प्यार और रसपेक्ट करते हैं मिमोह और नमाशी

मिमोह ने भी सलमान के साथ एक किस्सा शेयर किया। मिमोह ने कहा कि मैं सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ के सेट पर एक दूसरे स्टार किड के साथ था। सलमान ने उस स्टार किड से कहा कि उनके अपोजिट जिन्हें अपनी छाप छोड़ने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, मिमोह को तो संघर्ष करने की भी अनुमति नहीं थी। सलमान हमेशा से एक बहुत ही समझदार व्यक्ति रहे हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री के अंदर के काम जानते हैं।

नमाशी और मिमोह पिता से बहुत प्यार करते हैं। इसके अलावा उनकी रस्पेक्ट भी बहुत करते हैं। नमाशी का कहना है कि पिता के अच्छे कर्म की वजह से हम दोनों को करिअर में मदद मिली। बता दें कि नमाशी की पहली फिल्म ‘बैड बॉय’ नहीं चली। यह पिछले साल रिलीज हुई थी। अब वे मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट की फिल्म में काम कर रहे हैं। दूसरी ओर नमाशी के बड़े भाई मिमोह ने फिल्म ‘जिम्मी’ से साल 2008 से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म फ्लॉप रही।