2 दृश्यों पर 40 करोड़, इतनी रकम में ‘अर्जुन रेड्डी’ का सीक्वल बन जाएगा

दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में इन दिनों भारी-भरकम बजट वाली फिल्मों का दौर चल रहा है। तमिल, तेलुगू और मलयालम के साथ कन्नड़ भाषा में कई ऐसी फिल्मों का निर्माण हो रहा है जिनका बजट 100 से 300 करोड़ तक का रखा जा रहा है। यह सब हुआ है निर्देशक एस.एस. राजामौली (Rajamouli) की ‘बाहुबली (Bahubali)’ की सफलता के बाद। बाहुबली के दोनों भागों को 450 करोड़ रुपये में बनाया गया था। राजामौली इन दिनों बाहुबली के बाद एक और फिल्म ‘आरआरआर (RRR)’ (सम्भावित नाम रघुपति राघव राजाराम) बना रहे हैं। यह भी उनकी मेगा बजट फिल्म है जिसके लिए अनुमानित 350 करोड़ का बजट रखा गया है। हाल ही में यह फिल्म एक बार फिर से महंगे दृश्यों के फिल्मांकन के चलते चर्चा में आई है।

बताया जा रहा है कि राजामौली ने फिल्म के अपने दोनों नायकों की दमदार एंट्री के दृश्यों पर लगभग 40 करोड़ रुपया खर्च कर दिया है। इन दृश्यों की लागत को सुनने के बाद कहा जा रहा है कि इतनी राशि में तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी का सीक्वल बन सकता है। इस फिल्म में रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर काम करते नजर आएंगे। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, फिल्म में रामचरण का ओपनिंग शॉट शूट हो चुका है। इस सीन को फिल्माने के लिए 15 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था। वहीं अगले कुछ दिनों में जूनियर एनटीआर के एंट्री सीन को फिल्माया जाएगा। खबरों की मानें तो जूनियर एनटीआर की एंट्री रामचरण से कहीं ज्यादा महंगी होगी। जूनियर एनटीआर के ओपनिंग शॉट का बजट 25 करोड़ रुपये है। करीब 40 करोड़ रुपये में दोनों हीरो की एंट्री का बजट साउथ की कई छोटी फिल्मों के कुल बजट से कहीं ज्यादा है।

बताते चलें कि आरआरआर में हिन्दी सिनेमा के अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी नजर आएंगे। आलिया अगले कुछ दिनों में रामचरण के साथ अहमदाबाद और पुणे में शूटिंग करेंगी। आलिया की एंट्री फिल्म का टर्निंग पॉइंट बताई जा रही है, हालांकि उनके रोल को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। अजय देवगन का किरदार भी फिल्म की कहानी के लिए बेहद अहम बताया जा रहा है। स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीतारामा राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित यह फिल्म अगले साल 30 जुलाई को रिलीज होगी।