बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत ( Rakhi Sawant ) को अमेरिकी रेसलर को चुनौती देना भारी पड़ गया है। रेसलिंग की बिग फाइट में फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत को अमेरिकी रेसलर रोबेल ( Wrestler Rebel ) ने रिंग में उठा-उठाकर पटक दिया जिससे उन्हें चोट आ गई। बता दे, पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीडब्ल्यूई के बैनर में एक आयोजन किया गया था। इस आयोजन में कई देसी-विदेशी रेस्लर्स ने हिस्सा लिया। इस इवेंट में राखी सावंत भी पहुंची थी। इसी दौरान एक रेसलर ने उन्हें उठाकर पटक दिया, जिसकी वजह से राखी सावंत अस्पताल पहुंच गई हैं।
आइए जानते हैं, उस रेसलर के बारे में जिन्होंने राखी सावंत को हॉस्पिटल पहुंचाया है। रेबेल के नाम से मशहूर 40 साल की तानिया ब्रुक्स एक प्रोफेशनल अमेरिकी रेसलर हैं। रेबेल का जन्म 8 सितंबर 1978 को ओवासो ओक्लाहोमा में हुआ। यहीं, उनकी परवरिश हुई और 18 साल की उम्र में वह डलास काओब्वाद स्विमसूट कैलेंडर में चीयरलीडर के तौर पर पहली बार सामने आईं। रेबेल लंबे समय तक प्रोफेशनल रेसलर क्रिस्टी हेमे की दोस्त रही और उनके डांस ग्रुम परफेक्ट एंजेल्स में भी काम किया। इसके बाद वह अपने मॉडलिंग, अभिनय और मेकअप में अपने करियर को आगे ले जाने के लिए लॉस एंजेल्स चली गई। उन्होंने नेपोलियन पेरडिस एकेडमी ज्वाइन की।
जून 2014 में रेबेल के करियर में नया मोड़ आया और रिबेल ने ओहियो वैली रेस्टलिंग में प्रशिक्षण लेना शुरू किया। यहां उन्होंने दो बार की ओवीडब्लूय चैंपियन जेसी बैले और मैरी एलीजाबैथ को पराजित किया। रेबेल ने इसी साल सैटरडे नाइट स्पेशल से अपने टीवी करियर में डेब्यू किया। इस लाइव कुश्ती में उन्होंने एक बार फिर से जैसी बेले को पराजित किया। वह ओवीडब्ल्यू चैंपियनशिप की नंबर वन की दावेदार बन गईं। रेबेल का रेस्लिंग करियर धीरे-धीरे ऊंचाई पकड़ता रहा।
2 नवंबर 2016 में रेबेल ने पहली बार ओवीडब्ल्यू वुमंस चैंपियनशिप जीती। लंबे समय बाद उन्हें डांस ग्रुप परफेक्ट एंजेल्स के अपने मित्र क्रिस्टी हेमे की सिफारिश पर ब्रुक्स को टोटल नॉन स्टॉप एक्शन रेस्टलिंग के लिए साइन किया। अभी तक तानिया ब्रुक्स के नाम से जानी जाने वाली ब्रुक्स मई 2014 में पहली बार रेबेल के नाम से सामने आईं। 7 जनवरी 2015 को इम्पेक्ट रेस्टलिंग से रिबेल ने डेस्टिनुशन अमेरिका से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भागीदारी की और कई चैंपियनशिप अपने नाम की।
पंचकूला में हुए इवेंट में जब रेबेल ने रिंग से भारतीय महिलाओं को ललकारा तो राखी सावंत रेसलिंग रिंग में कूद पड़ी। राखी ने रेबेल के सामने डांस करना शुरू किया और साथ ही उन्हें अपने साथ डांस करने के लिए भी चैलेंज किया। डांस के दौरान राखी सावंत ने कई बार विदेशी महिला रेसलर को चिढ़ाया। विदेशी रेसलर राखी सावंत से बुरी तरह नाराज हो गई और रिंग में राखी को खूब पटक-पटक के मारा। रोबेल ने राखी सावंत की इतनी बुरी तरह से पिटाई की कि वह दर्द से कराहने लगी। विदेशी रेसलर से पटखनी खाने के बाद राखी सावंत से सीधे चला भी नहीं जा रहा था। उनके पेट और पीठ में काफी दर्द था, जिसके बाद राखी को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में राखी का इलाज चल रहा है। अस्पताल से ही राखी सावंत ने अपना बयान भी दिया। राखी सावंत से मिलने के लिए द ग्रेट खली भी अस्पताल पहुंचे। राखी ( Rakhi Sawant ) ने हॉस्पिटल से इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में राखी के साथ खली भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में राखी कह रही हैं कि- ये सब उसने तुनश्री दत्ता के कहने पर किया है। तनुश्री नहीं चाहती है कि मैं डांस कर सकूं। तनुश्री दत्ता ने रेसलर को ये काम करने के पैसे दिए हैं। राखी ने तनुश्री दत्ता पर आरोप लगाया कि उन्होंने रेसलर को ये काम करने के पैसे दिए हैं। राखी कहती हैं कि मैं तो यहां पर डांस करने के लिए आई थी। लेकिन वो रेसलर पगला गई। मैं तो रेसलर नहीं हूं। इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स से बातचीत में राखी सावंत ने तनुश्री के अलावा हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम पर भी आरोप लगाए हैं। राखी ने कहा कि तनुश्री के अलावा ये दोनों भी मेरे साथ गेम खेल रहे हैं। अमेरिकी रेसलर से फाइट के कारण राखी की कमर और पीठ पर काफी चोट आई है। राखी ने हरियाणा के एक लोकल चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे फाइट करना नही आता है। मैं कोई फाइटर नहीं हूं। राखी ने कहा कि मैं अब तनुश्री को नहीं छोड़ूंगी।
राखी कहती हैं- रेबल रेसलर अमेरिका से आई है। तनुश्री दत्ता ने पहले अमेरिका में जाकर मेरा नाम खराब किया। अब इस रेसलर ने अमेरिका से आकर मुझे मारा है। राखी के मुताबिक अगर मुझे पता होता ऐसा कुछ होने वाला है तो मैं पहले से ही तैयार होकर जाती है।