एवेंजर्स: द इनफिनिटी वॉर का दूसरा ट्रेलर, भारत में 100 करोड़ की उम्मीद

आगामी 27 अप्रैल को पूरे विश्व के साथ भारत में प्रदर्शित होने जा रही हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स: द इनफिनिटी वॉर’ का एक और ट्रेलर जारी हुआ है। कुछ दिन पूर्व इस फिल्म का पहला ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा था। उस ट्रेलर को इंडिया मार्वल ने हिंदी में जारी किया था। दूसरा ट्रेलर भी हिंदी में जारी किया गया है। भारत में यह फिल्म हिन्दी के अतिरिक्त अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में भी प्रदर्शित की जाएगी।

दूसरा ट्रेलर जारी होते ही ट्रोल होना शुरू हो गया है। इस ट्रेलर को पहले से ज्यादा पसन्द किया जा रहा है। ट्रेलर देखने के बाद इस बात की उम्मीद जगती है कि यह फिल्म इस वर्ष की पहली हॉलीवुड फिल्म होगी जो भारत में 100 करोड़ के आँकड़ें को छूने में सफल होगी।
‘एवेंजर्स: द इनफिनिटी वॉर’ के इस ट्रेलर में दुश्मन के बारे में बताया गया है। वो इतना खतरनाक है जिससे ब्रह्मांड का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। अमरमणि की तलाश में इस दुश्मन का सामना होगा सुपरहीरो की फौज से। क्या सुपरहीरो ब्रह्मांड के अस्तित्व को खतरे में डालने वाले इस दुश्मन से टक्कर ले पाएंगे या फिर उन्हें करना पड़ेगा मौत से सामना। ये तो खैर फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा, फिलहाल ट्रेलर देख कर काम चलाइए।

सुपरहीरो की टीम ‘एवेंजर्स’ सीरीज की सभी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और दुनिया भर के साथ ही इन्हें यहां भारत में भी खासा पसंद किया गया है। अब इसी कड़ी में ‘एवेंजर्स: द इनफिनिटी वॉर’ एवेंजर्स सीरीज की अगली फिल्म है। ये फिल्म सुपरहीरो की एक पूरी टीम पर आधारित है जिसे अब तक के सबसे ताकतवर दुश्मन से दुनिया को बचाना है। सुपरहीरो के ईर्द-गिर्द बनी ये फिल्म दुश्मनों से ब्रह्मांड को बचाने की कहानी है।

इस फिल्म के बारे में प्रोडक्शन कंपनी मार्वल स्टूडियो ने ट्वीट किया था, ‘एक बेहतरीन आईडिया पूरा हुआ।’ फिल्म में पहले की सीरीज में शामिल हुए सभी एक्टर्स है। ‘एवेंजर्स: द इनफिनिटी वॉर’ में रॉबर्ट डाउनी, क्रिस एवेंस, स्कारलेट जोहानसन, और क्रिस हेम्सवर्थ नजर आएंगे। इस सीरीज की लगभग सभी फिल्में ‘थॉर’, ‘कैप्टन अमेरिका’, ‘अल्ट्रॉन’ खूब पसंद की गई है।