2 News : मनोज ने राजनीति में एंट्री करने के बारे में कही यह बात, जया बच्चन की मां हुईं अस्पताल में भर्ती

मनोज बाजपेयी एक मंझे हुए अभिनेता हैं। वे इन दिनों अपनी फिल्म ‘जोरम’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच मनोज के राजनीति में कदम रखने की अटकलें तेज हो गई हैं। अपनी फिल्म के प्रमोशन के बीच मनोज ने इस मुद्दे पर बात की। मनोज ने हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा कि पिछले 25 साल से हर बार चुनाव आते हैं तो बिहार और मेरे शहर में ये अफवाह उड़ती है कि मैं चुनाव लड़ने वाला हूं।

इसके बाद वहां से किसी ना किसी दोस्त का फोन आता है और वो कंफर्म करता है कि कहीं मैं किसी पार्टी से चुनाव को नहीं लड़ रहा हूं। वो दोस्त किसी ना किसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा होता है, तो मुझे उसे यकीन दिलाना पड़ेगा कि मैं नहीं आ रहा हूं। मैं जिस जगह से आता हूं राजनीति हमारी परवरिश का हिस्सा है। बचपन से ही मुझे पॉलिटिक्स पर बात करने में बहुत रुचि है और खासकर पॉलिटिक्स को एनालाइज करने में और किसी पॉलिटिकल पर्सनैलिटी की जर्नी को फॉलो करने में मुझे काफी इंटरेस्ट रहता है।

सच कहूं तो मैं एक्टर अच्छा हूं या नहीं… मगर राजनीतिक एनालिसिस अच्छा करता हूं। मनोज ने शुक्रवार (8 दिसंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म ‘जोरम’ पर भी बात की। यह फिल्म एक आदिवासी समुदाय की कहानी पर आधारित है। इसका नायक ‘दसरू’ (मनोज) मुंबई में पत्नी और छोटी बच्ची के साथ रहता है।

जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की होगी पेसमेकर सर्जरी

अमिताभ बच्चन की सास और पत्नी जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार (6 दिसंबर) को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब डॉक्टर्स उनकी पेसमेकर सर्जरी करने की सलाह दे रहे हैं। इंदिरा की उम्र 93 साल है।

फ्री प्रेस जर्नल में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो इंदिरा की पेसमेकर सर्जरी की जाएगी। यह तभी होती है, जब दिल ठीक तरीके से पम्प नहीं कर पाता है। इसके लिए दिल में छोटी बैटरी से चलने वाला उपकरण लगाया जाता है, जो दिल को ठीक से पंप करने में मदद करता है। हालांकि अभी तक बच्चन परिवार की तरफ से इंदिरा के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि नहीं हो पाई है।

बता दें कि मंगलवार रात को जया समेत पूरे बच्चन परिवार को ‘द आर्चीज’ फिल्म के प्रीमियर में देखा गया था। उस दौरान अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, श्वेता नंदा, आराध्या व नव्या नवेली नंदा को साथ देखा गया था। वे इस फिल्म से डेब्यू कर रहे अगस्त्य नंदा का हौसला बढ़ाने आए थे। अगस्त्य, जया के दोहिते/नाति हैं।