2 News : भोजपुरी गाने में सौरभ हत्याकांड का मजाक बनाने पर भड़कीं मनीषा, राजकुमार की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर रिलीज

सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में हिस्सा लिया था। इसके बाद से उन्हें खूब शौहरत मिली और वह हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। फिलहाल मनीषा इसलिए चर्चाओं में हैं क्योंकि उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह उन लोगों को फटकार लगाती दिखी जो मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद ब्लू ड्रम को लेकर फनी वीडियो बना रहे हैं। मनीषा ने यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें मनीषा अपनी एक शूटिंग लोकशन पर नजर आ रही हैं। रानी काफी गुस्से में दिखीं, जो कहती हैं कि मैंने हाल ही में एक भोजपुरी गाना देखा जो ब्लू ड्रम पर बनाया गया है। ये गाना सौरभ हत्याकांड से इंस्पायर्ड होकर बनाया गया।

मतलब इन लोगों को जरा भी शर्म नहीं है। इस भोजपुरी चैनल ने इस टॉपिक पर गाना ही बना दिया। किसी का बेटा चला गया है। कोई मर गया है। उसे इतनी दर्दनाक मौत मिली है और लोगों में बिल्कुल भी इंसानियत नहीं बची। उन्होंने इतने सीरियस टॉपिक का मजाक बना दिया है। कई लोग सोशल मीडिया पर भी ब्लू ड्रम को लेकर फनी वीडियो बना रहे हैं और अब तो इस पर गाना भी बन गया है। कल को अगर तुम्हारे घर में किसी की हत्या होती है और फिर वो ट्रेंड करे तो उस पर भी आप लोग वीडियो बनाना।

कोई उस मां के बारे में नहीं सोच रहा, जिसकी बेटा चला गया। बस कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए लोग इस पर वीडियो बना रहे हैं। सच में इंसानियत मर गई है। मैं सरकार से कहूंगी कि ऐसे वीडियो बनाने वाले सबको बैन कर देना चाहिए। साथ ही ऑडियंस से भी कहूंगी कि आप अच्छे लोगों को सपोर्ट करें और ऐसे वीडियो बनानी वाली आईडी के लिए रिपोर्ट करें। उल्लेखनीय है कि मेरठ में रहने वाली मुस्कान रस्तोगी ने पिछले महीने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी।

इसके बाद दोनों ने लाश एक ब्लू कलर के ड्रम में सीमेंट भरकर रखी थी। फिलहाल दोनों आरोपी जेल में हैं। मनीषा की बात करें तो वह बिहार की रहने वाली एक डिजिटल क्रिएटर और एंटरटेनर हैं। उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं। अपनी एनर्जी, मजाकिया अंदाज़ और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलने की आदत के कारण वह युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय चेहरा बन चुकी हैं।

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ इस दिन होगी रिलीज

एक्टर राजकुमार राव की अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर आज गुरुवार (10 अप्रैल) को रिलीज कर दिया गया। इसमें कॉमेडी, रोमांस और एक टाइम लूप का दिलचस्प ट्विस्ट नजर आ रहा है। राजकुमार पहली बार वामिका गब्बी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ट्रेलर की शुरुआत एक थाने से होती है, जहां रंजन (राजकुमार) और तितली (वामिका) अपने-अपने परिवार के साथ मौजूद हैं। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और घरवालों की मर्जी के बिना शादी करने भाग जाते हैं।

मगर उन्हें पकड़कर थाने लाया जाता है, जहां परिवार वालों को सलाह दी जाती है कि दोनों की शादी करवा दी जाए। मामला तब पलट जाता है जब तितली के पिता रंजन के सामने एक शर्त रख देते हैं कि अगर वह दो महीने के भीतर सरकारी नौकरी हासिल कर लेता है, तभी शादी होगी। इस पर रंजन कहता है कि दो महीने में तो गैस का सिलेंडर नहीं भरता, सरकारी नौकरी कहां से मिलेगी? शादी की उम्मीद में रंजन भगवान शिव के मंदिर में मन्नत मांगता है। शादी तय हो जाती है, हल्दी की रस्में शुरू होती हैं लेकिन फिर एक ट्विस्ट आ जाता है।

रंजन फंस जाता है टाइम लूप में। हर दिन वो उठता है और पाता है कि फिर से हल्दी की ही रस्म का दिन है। दिन बदलता ही नहीं! वो बार-बार वही दिन जीता है, बार-बार लोगों से माफी मांगता है और गलती सुधारने की कोशिश करता है। फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। राजकुमार की पिछली फिल्म पिछले साल आई ‘स्त्री 2’ थी, जो सुपरहिट रही।