2 News : ‘प्यारे मोहन’ के सेट पर अमृता को थप्पड़ मारने पर ईशा ने कही यह बात, कश्मीर संबंधी पोस्ट लाइक कर ट्रॉल हुईं यह एक्ट्रेस

साल 2005 में 'प्यारे मोहन' के सेट पर एक अनचाही घटना घटी थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपनी को-स्टार अमृता राव को थप्पड़ मार दिया था। दोनों के बीच तनाव की खबरें सामने आई थीं। कहा गया कि शूटिंग के दौरान एक दिन अमृता ने गलत भाषा का इस्तेमाल किया और इससे ईशा इतनी भड़क उठीं कि उन्होंने उन्हें तमाचा ही जड़ दिया। अब सालों बाद ईशा ने इस पर खुलकर बात की है। ईशा का कहना है कि उन्हें अपने इस कदम पर आज भी कोई पछतावा नहीं है।

ईशा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि अमृता ने उनके सेल्फ रस्पेक्ट को ठेस पहुंचाई थी, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया। ईशा ने कहा कि जब किसी के बर्ताव से आपके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचती है तो खुद के लिए स्टैंड लेना जरूरी हो जाता है। उस समय मैंने भी वही किया और मुझे इसे लेकर कोई पछतावा नहीं है। इस वाकये के बाद अमृता को उनकी गलती का एहसास हो गया। अमृता ने मुझसे माफी मांगी और मैंने माफ भी कर दिया। अब हम दोनों के बीच में कोई दुश्मनी नहीं है।

मैंने इस मामले पर सालों तक चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब मैंने इस पर इसलिए बात की क्योंकि इसे लेकर मेरे फैंस और मीडिया में गलतफहमी थी। ऐसे में मैंने खुद सच सामने रखने का फैसला लिया। घटना मेरे आत्म सम्मान से जुड़ी थी, मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी। हालांकि इस कॉमेडी फिल्म के बाद दोनों ने फिर कभी साथ काम नहीं किया। इसके डायरेक्टर इंद्र कुमार थे। इसमें लीड एक्टर्स विवेक ओबेरॉय और फरदीन खान थे। उल्लेखनीय है कि ईशा भले ही इन दिनों कम ही फिल्मों में नजर आती हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से अब भी लाइमलाइट में रहती हैं।

एक्ट्रेस आयशा खान पर गुस्सा निकाल रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आयशा खान को ‘बिग बॉस 17’ में आने के बाद काफी पहचाना जाने लगा। उनकी फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हुआ है। फिलहाल वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। आयशा ने पहलगाम हमले के बाद कश्मीर से जुड़ी एक विवादास्पद पोस्ट लाइक कर दी। इसमें कश्मीरियों के दर्द के बारे में बयां किया गया था। ये पोस्ट कश्मीरी लेखक जलीस हैदर की है।

हैदर ने लिखा, “मुझे मासूम नागरिकों की मौत का दुख है लेकिन दुख को सच्चाई से भ्रमित नहीं किया जा सकता। कश्मीर आपके भागने के लिए कोई खूबसूरत जगह नहीं, ना ही आध्यात्मिक पड़ाव या इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने योग्य स्वर्ग है। ये सबसे सैन्यीकृत क्षेत्र है और जो लोग इसे अपना घर कहते हैं, वे शांति से नहीं रहते हैं। यहां लोग अमन और शांति के साथ नहीं रहते हैं। उनके ऊपर हमेशा निगरानी रहती है, हमेशा डर के साए में रहते हैं।

तो नहीं, भारतीय के रूप में आपका कश्मीर में इसके कब्जे को सामान्य करने, हमारे दर्द से खेलने या हमारी मातृभूमि को एक टूरिस्ट फैंटसी में बदलने के लिए आपका स्वागत नहीं है। इसकी जमीनी सच्चाई को नजरअंदाज करके इस भूमि को धरती का स्वर्ग बताने वाली आपकी हर फोटो हिंसा का ही एक रूप है।” नेटिजंस आयशा के इस पोस्ट को लाइक करने से खफा हैं। उन्होंने रवि दुबे से रिक्वेस्ट की है कि आयशा को अपने शो से बाहर निकालें। कुछ लोगों ने मुंबई पुलिस से भी एक्शन लेने की अपील की।