‘मणिकर्णिका’: 3रे दिन कारोबार में 25 प्रतिशत की गिरावट, वीकेंड 42 करोड़ के पार

गत 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 42.55 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। हालांकि इस फिल्म के कारोबार में दूसरे दिन के मुकाबले तीसरे दिन 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.75 करोड़ का कारोबार करने वाली मणिकर्णिका ने शनिवार को 18.10 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि रविवार को 3रे दिन इसने 15.70 करोड़ का कारोबार किया।

अपने पहले वीकेंड के 42.55 करोड़ के कारोबार के साथ ही इस फिल्म ने इस वर्ष की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी’ को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 35.73 करोड़ का कारोबार किया था। उरी ने पहले दिन 8.20 करोड़, जबकि मणिकर्णिका ने पहले 8.75 करोड़ का कारोबार किया है।

‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ ने ट्रेड विश्लेषकों के अनुमानों के अनुरूप कमाई है। टे्रड विश्लेषकों का अनुमान था कि यह फिल्म पहले सप्ताहांत 45 करोड़ तक का कारोबार कर सकती है। जबकि इस फिल्म ने सिर्फ 42.55 करोड़ का कारोबार किया है जो इस फिल्म की हाइप को देखते हुए कम है। 110 करोड़ के भारी बजट में बनी इस फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 150 करोड़ का कारोबार करना होगा। हालांकि तीन दिनों के कलेक्शन को मिला कर हुई कमाई अच्छी मानी जा रही है क्योंकि फिल्म को दिल्ली, यूपी और पंजाब टेरिटरी से अच्छी कमाई हुई है और आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।

गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फायदा उठाते हुए इस फिल्म ने शनिवार को 18 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। सोमवार से गुरुवार के मध्य वर्किंग डेज में उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 22 करोड़ का कारोबार और करते हुए स्वयं को 65-66 करोड़ तक पहुंचाने में सफल हो जाएगी। हालांकि कंगना की यह फिल्म अब इस साल की वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है । इससे पहले आदित्य धर लिखित व निर्देशित ‘उरी’ ने पहले वीकेंड पर 35 करोड़ 73 लाख रूपये की कमाई की थी ।