2 News : मलाइका के पैर पर दिखा बड़ा निशान, हुईं ट्रोल, दीपिका ने किया कैश ऑन डिलीवरी स्कैम का सामना

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने लुक्स और फिगर को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्हें कई दफा जिम लुक में स्पॉट किया गया है। मलाइका हाल ही में एक सैलून के बाहर नजर आईं। मलाइका ब्लैक टीशर्ट के साथ ग्रे प्रिंटेड शॉर्ट्स पहने दिखीं। इस दौरान मलाइका ने हल्के गुलाबी रंग की हवाई चप्पल पहनी थी और ब्लैक गॉगल्स लगाए थे। हालांकि हर किसी का ध्यान मलाइका के पैरों की तरफ गया।

उनके दाएं पैर के ऊपरी तरफ एक काफी बड़ा निशान दिखाई दिया, जो कि जलने जैसा लग रहा था। ये फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसे देख कई यूजर्स ने चिंता जताई तो कई उन्हें ट्रोल करने लगे। देखिए यूजर्स के अलग-अलग कमेंट-“गरम तवे पर बैठ गई लगता है।”, “इसे ही बोलते हैं शायद छुपाना भी नहीं आता, बताना भी नहीं आता।”, “ये चाहती तो शॉर्ट्स पहनने की बजाय कवर कर लेती।”

“पूल साइड पर स्लिप होने जैसा लग रहा है।”, “उनका वो पैर देखो। कुछ हुआ है, हेल्थ इशू।”, “हैवी वेट एक्सरसाइज की वजह से हुआ है, ब्लड क्लॉट।”, “ये बर्थमार्क है क्या इतना बड़ा।” उल्लेखनीय है कि मलाइका ने हाल ही में अपना 48वां जन्मदिन मनाया था।

दीपिका कक्कड़ ने व्लॉग्स के माध्यम से बताई घटना, फैंस को दी यह सलाह

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों फैमिली पर फोकस कर रही हैं। हालांकि वह यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं। दीपिका ने हाल ही में बताया कि उनके साथ एक चौंकाने वाली घटना हुई। दीपिका ने बताया कि उन्होंने कैश ऑन डिलीवरी स्कैम का सामना किया। दीपिका ने कहा कि मैं अक्सर ऑनलाइन सामान खरीदती रहती हूं। इस बीच मेरे घर एक पार्सल आया। डिलीवरीमैन ने कहा कि ये कैश ऑन डिलिवरी है।

मैंने ज्यादा सोचा नहीं और उसे कैश दे दिया क्योंकि उसमें मेरा नाम, फोन नंबर, एड्रेस वगैरह सही-सही लिखा हुआ था। लेकिन बाद में जब मैंने पैकेट खोला तब उसमें कुछ ऐसा था जो मैंने कभी ऑर्डर ही नहीं किया। इसके बाद एक और पार्सल आया, तब मैंने उसे लेने से मना कर दिया। ये स्कैम यहीं नहीं रुका, इसके बाद हमारे घर 5 और ऐसे पार्सल आए जो मैंने लेने से इंकार कर दिया। तब मैंने जांच करवाई और पता चला कि ये असल में एक स्कैम है।

ये स्कैम वाले ऑर्डर कैंसिल करने के बाद कई कॉल भी आए लेकिन मैंने एक बार के बाद OTP देने से मना कर दिया। मेरा फैंस से कहना है कि आपने ऑनलाइन क्या मंगाया है कि इसका ट्रैक रखें। कोई अनजान कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर एक्सेप्ट ना करें, OTP तो कतई ना दें और पार्सल पर लिखे सेंडर की डिटेल्स देख लें वहां से सच्चाई पता चल जाएगी।