एक्ट्रेस मलाइका और अमृता अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने बुधवार (11 सितंबर) को मुंबई में अपने घर से कूदकर आत्महत्या कर ली। घर छठी मंजिल पर था। अनिल की अचानक हुई मौत से उनके परिवारवालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। उन्हें भारी सदमा लगा है और वे शोक में डूबे हुए हैं। इस बीच मलाइका ने अपने परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान साझा किया है। मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बयान पोस्ट किया और इस कठिन समय में मीडिया से निजता बनाए रखने की मांग की।
उन्होंने लिखा, “हमें अपने प्यारे पिता अनिल मेहता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है। वह एक सौम्य आत्मा, एक समर्पित दादा, एक प्यारे पति और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे। हमारा परिवार इस नुकसान से गहरे सदमे में है और हम इस कठिन समय में मीडिया और शुभचिंतकों से निजता बनाए रखने का अनुरोध करते हैं। हम आपकी समझदारी, समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं। आभार के साथ, जॉयस, मलाइका, अमृता, शकील, अरहान, अजान, रेयान, कैस्पर, एक्सएल, डफी और बडी।”
मलाइका को जब उनके पिता के मौत की खबर मिली थी तब वह पुणे में थीं। खबर सुनते ही मलाइका पुणे से मुंबई आई। इसके साथ ही घर पहुंचते ही मलाइका का हाल बेहाल हो गया। उनका रोना रुक ही नहीं रहा था। साथ ही उनकी बहन अमृता भी नम आंखों से पिता के घर ब्रांदा पहुंची थीं। करीना अपनी बेस्ट फ्रेंड मलाइका व अमृता को सांत्वना देने के लिए पति सैफ अली खान के साथ उनके घर गईं। मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर, उनके पूर्व पति अरबाज खान, चंकी पांडे व उनकी बेटी अनन्या समेत कई सेलेब्स भी उनके घर पहुंचे। खान परिवार ने मलाइका से मुलाकात की। सोहेल खान माता-पिता सलमा व सलीम खान के साथ नजर आए।
मल्टीपल इंजरी से हुई है मौत, मलाइका की मां ने मुंबई पुलिस को दिया यह बयानअनिल मेहता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। कूपर हॉस्पिटल में शव का पोस्टमार्टम हुआ। प्राथमिक रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह मल्टीपल इंजरी बताई जा रही है। रिपोर्ट को फोरेंसिक लैब भेजा गया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अनिल ने सुसाइड किया है, लेकिन इसको लेकर अभी कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है। आज 12 सितंबर को सांताक्रूज में हिंदू श्मशान घाट में अनिल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इस बीच मलाइका की मां पॉली जेयसकार्प ने अनिल की मौत को लेकर बयान दिया है। जेयसकॉर्प ने मुंबई पुलिस को दिए बयान में बताया कि सुबह के करीब 9 बज रहे थे। मैंने अनिल को पूरे घर में तलाशा, उनके रोजमर्रा के स्लीपर कमरे के बाहर उतरे हुए थे, लेकिन वो वहां मौजूद नहीं थे। फिर मैंने नीचे की तरफ झांककर देखा तो हमारी सोसाइटी का गार्ड मदद के लिए चिल्ला रहा था। अनिल का शव देखकर मैं सन्न रह गई। मुझे समझ ही नहीं आ रहा है ये क्या हुआ और कैसे हुआ। उन्होंने अपनी दोनों बेटियों से आखिरी बार फोन पर बातचीत में कहा था कि अब बस मैं थक गया हूं।